BETUL NEWS TODAY/भैंसदेही (मनीष राठौर):- मंगलवार को ब्लाक कांग्रेस भैंसदेही ने जिला कलेक्टर जिला-बैतूल (मप्र) के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैंसदेही को नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व ही भारतीय जनता पाटों के 3 पार्षदों द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी पर जो गंभीर आरोप लगाए हैं उसकी निष्पक्षता से जांच की जाए और उसका पूरा सच सामने लाया जाए।
यह उठाए मुद्दे , लगाए आरोप
मुख्यमंत्री शहरी भु-अधिकार योजना 2023 के अन्तर्गत आवासीय पट्टा स्वीकृति पत्र 02 सितंबर 2023 में नगर परिषद भैंसदेही के लेटर के माध्यम से स्वीकृति आदेश दिया गया था लेकिन आज सितंबर 2025 तक करीब 70-80 हितग्राहियो को आज तक पट्टा प्रदान नहीं किया गया है। जिस कारण उन्हे प्रधानमंत्री आवास के लाभ से वंछित रहना पड रहा है।
नगर परिषद द्वारा आवासहिन लोगों को जो मकान आवंटित किए गए वहां ना तो पानी. ना तो बिजली और ना तो पक्की सड़क की व्यवस्था नही है जिस कारण उन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, रहवासियों को बिजली-पानी की व्यवस्था की जाये और पक्की सडक निर्माण की जाए।
भैंसदेही-खामला रोड पर सी.एम राइस विद्यालय के सामने दो डिवाइडर लगाये जाए, बच्चों के स्कूल के आने और जाने के समय तेज गति से वाहनों का आना-जाना लगा रहता है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है।
वार्ड क्रमांक 14 में सामुहिक शौचालय जो बनाया था उसे बिना डिसमिन्टल आदेश के तोडा गया है जिससे शासन को लाखो रू. की हानि हुई है। बिल्डींग को डिश्मेन्टल करने के बाद जो मटेरियल अन्य सामग्री निकली है वह कहाँ गई।
बार्ड क्रमांक 03 में जो सुलभ शौचालय बनाया गया है उसका सैप्टीक टेंक छोटा होने के कारण ओवर फ्लो हो जाता है और नाली में बहने लगता है जिससे गंदी बदबु चलती है जबकि सुलभ शौचालय के बाजु में ऑगनवाडी केन्द्र है जहाँ छोटे बच्चे पढ़ते है दुसरी तरफ बजरंग बली का मंदिर है जहाँ भक्तो को पुजा करने में गन्दगी एवं बदबू का सामना करना पड़ता है हम मांग करते हैं कि सुलभ शौचालय को डिश्मेनटल कर अन्य स्थान पर बनाया जाये।
वार्ड क्रमांक 3 में पुराना कच्चा नाला हैं जो बरसात के दिनों में उसका पूरा पानी वार्डवासियों के घरों में घुसता हैं जिससे वार्ड वासियों को बड़ी परेशानी होती हैं, पक्का नाला निर्माण किया जाए।
हमारे भैंसदेही ब्लॉक में कई किसानों की फसल खराब हो चुकी है उनकी सर्वे कराके उचित मुआवजा देने की कृपा करे।
अतः आपसे अनुरोध हैं कि उक्त सभी मांगों को शीघ्रता से पूरा किया जाये नहीं तो कांग्रेस पार्टी द्वारा भविष्य में उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होंगीं।
कांग्रेस महिला पार्षदों ने बनाई दूरियां
नगर की समस्याओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस के हल्ला बोल प्रदर्शन की शहर में जमकर चर्चा है लोग कहते नहीं थक रहे की कांग्रेस के प्रदर्शन ने कांग्रेस की ही महिला पार्षदों को देखा नहीं गया , जिसको लेकर नगर की जनता में जमकर चर्चा है , लोग अब कांग्रेस महिला पार्षदों को भाजपा के संपर्क में होने का आरोप लगा रहे हैं, इस बात की भी चर्चा है कि पार्षद तो ठीक है उनके परिवार जानो को भी प्रदर्शन में नहीं देखा गया, यदि ऐसा ही रहा तो कांग्रेस को आगामी नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस को अपनो से धोखा खाना पढ़ सकता है, जिसको कांग्रेस जिला अध्यक्ष को समझना होगा..?
पार्षद एवं पार्षद पति को सुनाई खरी खोटी
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि जब ब्लाक कांग्रेस और वार्ड क्रमांक 03 एवं वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 के वार्ड वासियों द्वारा प्रदर्शन में शामिल होकर नगर परिषद पहुंचे तो वहां पहले से मौके पर हंगामा सुन भाजपा पार्षद एवं कांग्रेस पार्षद पति को वार्डवासियों ने जमकर खरी खोटी सुनाई, जिसके बाद दोनों ही वहां से भाग खड़े हुवे , जबकि नियम से कांग्रेस पार्षद पति को अपनी पार्टी एवं वार्डवासी की आवाज बनना था , बताया जा रहा की पार्षद पति भाजपा के पक्ष में आकर आक्रोशित लोगों को बहला फुसला कर शांत करने का प्रयास कर रहे थे , लेकिन मामला उल्टा हो गया और जनता ने जम कर खरी खोटी सुना दी।
भाजपा पार्षद भी उठा चुके है आवाज
चर्चा है कि परिषद में इन दिनों भाजपा की नगर सरकार में बड़ा घमासान मचा हुआ है, नगर परिषद अध्यक्ष सोलंकी पर भाजपा पार्षद निर्मला संतोषराव महाले, आशुतोष राठौर , सुरजीत सिंह ठाकुर ने गंभीर आरोपों की झड़ी सी लगा दी है, जो लगभग पिछले एक माह से यह मन मुटाव देखने को मिल रहा है, जिसकी नगर में जम कर चर्चा का विषय बना हुआ है, लोग उक्त मामलों में पार्षदों के पक्ष में चर्चा करते नजर आ रहे हैं, नगर के गणमान्यों का मानना है कि पार्षद जो कुछ कदम उठा रहे हैं वह अपने आत्म सम्मान के लिए उठा रहे हैं , चर्चा यह भी है कि यदि पार्षद भी भ्रष्टाचार में लिप्त होते तो अध्यक्ष भी उन पर आरोप लगा सकता था , लेकिन अध्यक्ष की ओर से पार्षदों पर कोई आरोप नहीं लगाए जा रहे, जो पार्षदों की ईमानदारी को प्रदर्शित करते है , इस बात को संगठन को सोचना चाहिए कि वह पार्षदों की पीड़ा को समझे , लेकिन वहीं भाजपा पार्टी अपने आप को अनुशासित पार्टी होने का मंचों से आलाप जपने का काम करती है, लेकिन उनकी ही पार्टी के अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाए जा रहे , जिसका भाजपा संगठन ने भी कही न कहीं मौन स्वीकृति दे रखी है, जिसकी चर्चा पूरे नगर में आग की तरह फैल रही है, और नगर का भाजपा संगठन तमाशा देखने में मसरूख है…?,
इनका कहना है
हमने नगर के ज्वलंत मुद्दों एवं नगर की समस्याओं को लेकर आवाज उठाई है, और आगे भी उठाते रहेंगे , मेरे द्वारा कांग्रेस के सभी पार्षदों को सूचित किया गया था, लेकिन केवल वार्ड नंबर 13 के कांग्रेस पार्षद ही प्रदर्शन में साथ रहे , बाकी के तीन पार्षद क्यों नहीं शामिल हुवे यह तो वहीं बता पाएंगे
रानू ठाकुर
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष
भाजपा पार्षदों ने जो ज्ञापन दिया है उसके लिए जल्द ही जांच कमेटी बनाई जाएंगी , साथ ही कांग्रेस ने जो ज्ञापन सौंपा है उसको कलेक्टर साहब को भेजा जाएगा , उनके मार्गदर्शन में आगे की कार्यवाही की जाएंगी
अजित मरावी
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भैंसदेही
कांग्रेस के द्वारा कुछ मुद्दों पर ज्ञापन दिया है, जिसे बैठक में लेकर जांच की जाएगी
रीना सिंह राठौर
मुख्य नगर परिषद अधिकारी भैंसदेही