BETUL NEWS TODAY- 23 वर्षीय महिला की कुत्ते के काटने से दर्दनाक मौत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS TODAY/ मुलताई (सलमान शाह):- ग्राम सर्रा निवासी काजल नरवरे (23 वर्ष) की कुत्ते के काटने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी मृतक के पति कृष्ण नरवरे ने दी। उन्होंने बताया कि यह घटना पोले के दिन घटित हुई थी, जब अचानक उनके घर के पास एक कुत्ते ने कट दिया था जिसके बाद आनन-फानन में काजल को प्राथमिक उपचार के लिए मुलताई सरकारी अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया । कृष्ण नरवरे ने बताया कि कुछ दिन बाद काजल की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ। कुछ दिनों बाद महिला की तबियत और अधिक बिगड़ गई। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जाए। वहाँ विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया, लेकिन काजल की हालत में सुधार नहीं हुआ और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों का कहना है कि काजल को संक्रमण के चलते नागपुर अस्पताल ले जाया गया था l गुरुवार को मृतका के परिजन काजल नरवरे का शव पीएम हेतु मुल्ताई सरकारी अस्पताल लाए। वहां डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Read Also: बारिश रूकने के बाद शाम का मौसम हुआ सुहाना

Leave a Comment