BETUL NEWS TODAY: भीमपुर की जनता अंधेरे में…,ठेकेदार की मनमानी पर जेई की चुप्पी🫢

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

सुबह से शाम तक बिजली गुल, ग्रामीण बेहाल,रोड ठेकेदार बिना अनुमति लाइन बंद कर रहे, विभाग अनजान

जेई बोले—“मेरी जानकारी में नहीं”, एई ने माना लापरवाही

BETUL NEWS TODAY/भीमपुर (भीमपुर):- भीमपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र इन दिनों अघोषित बिजली कटौती से बुरी तरह परेशान हैं। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक घंटों बिजली गुल रहने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। खेतों में काम रुक गया है, दुकानों का कारोबार ठप है और घर-गृहस्थी का हर काम प्रभावित हो रहा है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर किसानों की मोटर और सिंचाई तक पर असर पड़ रहा है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस लगातार हो रही कटौती की जानकारी खुद विभागीय अधिकारी को ही नहीं है। जब इस समस्या को लेकर विद्युत विभाग भीमपुर के जूनियर इंजीनियर क्षितिज मरावी से सवाल किया गया कि आखिर इतनी लंबी अवधि के लिए परमिट क्यों जारी किया गया है, तो उनका जवाब था—“मेरे द्वारा इतना लंबा परमिट नहीं दिया गया है, मुझे जानकारी नहीं है कि लाइन क्यों बंद है।” जेई का यह बयान उनकी कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है, क्योंकि सवाल यह है कि जब क्षेत्र की बिजली रोजाना घंटों गुल है तो विभाग का जिम्मेदार अधिकारी कैसे अनजान रह सकता है।

इस बीच विभाग के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बड़ा खुलासा किया। उनके अनुसार, रोड ठेकेदार द्वारा पोल शिफ्टिंग का कार्य कराया जा रहा है और इसके लिए ठेकेदार अपनी मर्जी से डीईओ काटकर लाइन बंद कर रहा है। यानी विभाग की अनुमति के बिना बिजली काटी जा रही है और काम कराया जा रहा है। यह स्थिति न केवल गंभीर सवाल खड़े करती है बल्कि यह आशंका भी पैदा करती है कि कहीं विभाग और ठेकेदार के बीच मौन सहमति तो नहीं है।

लगातार हो रही बिजली कटौती से ग्रामीणों की परेशानी चरम पर है। किसान अपनी फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। छोटे व्यवसायी दिनभर दुकान खोलकर भी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं, क्योंकि बिना बिजली के उनका काम चलना मुश्किल है। घरों में महिलाएं और विद्यार्थी भी इस संकट से त्रस्त हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी का खामियाजा गरीब जनता भुगत रही है, जबकि जिम्मेदार अधिकारी समस्या से पल्ला झाड़ने में लगे हैं।

Read Also:- खराब मौसम के बावजूद खिलाड़ियों में रहा भारी उत्साह, संपन्न, प्रदेश से 22 टाइम हुई शामिल

इस पूरे मामले पर सब-डिविजन चिचोली के एई बसंत कुमार धुर्वे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हर स्थिति की जानकारी रखना जेई की जिम्मेदारी है। बिना अनुमति लाइन बंद करना और उसके साथ छेड़छाड़ करना गलत है और इसकी जवाबदेही तय होना जरूरी है।

भीमपुर क्षेत्र की जनता अब इस बात की उम्मीद लगाए बैठी है कि विभाग उच्च स्तर पर जांच करेगा और ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लोगों का कहना है कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में बिजली संकट और गहराएगा और जनता को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

Leave a Comment