Betul News Today/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही मे रेत माफिया द्वारा जगह-जगह पर भंडारण कर ऊंचे दामों में रेत का कारोबार भली-भांति फूल फल रहा है। अधिकारी के नाक के नीचे यह कार्य हो रहा परंतु रेत माफियाओ के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही, भैंसदही के 10 किलोमीटर के दायरे में भैंसदेही चिचोलीडाना रोड,खामला रोड,गुदगांव रोड एवं शहर के भीतर जगह-जगह पर रेत के भंडारण के बडे-बडे ढेर देखने के लिए मिल सकते हैं। यहां तक की रेत माफिया ने अपने भंडारण वाली जगह पर सीसीटीवी कैमरे तक लगा रखे हैं पर कोई कार्रवाई नही की जा रही।
आम जन मे आक्रोश
आम जनता मे काफी आक्रोश देखने को मिल रहा रेत माफिया द्वारा बेची जा रेत आम आदमी के वाहन मे पाई जाने पर विभाग द्वारा कार्यवाई की जाती परंतू रेत माफियाओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नही, खुले आम दौड रहे रेत माफियाओ के ट्रैक्टर।

Read Also:- Betul Ki Taja Khabar: ज्योति कलश यात्रा का भव्य स्वागत
फेसबुक पर स्टेट्स लगा कर, कर रहे कारोबार
रेत माफियाओ के हौसले इतने बुलंद है की वह सोशल मीडिया पर स्टोरी लगा कर रेत, मूरम, के लिए सपंर्क करने की जानकारी देते है पर विभागो द्वारा कोई कार्रवाई नही की जाती।
बेलगाम दौडते अवैध ट्रैक्टर
रेत माफियाओ के वाहनो पर कोई कार्रवाई नही की जा रही यह कही ना कही अधिकारियो की कार्यप्रणाली की ओर इशारा करता है, की अधिकारियो के संरक्षण मे यह कार्य चल रहां या उन्हे जानकारी नही।
जवाबदार अधिकारी क्या कहना
रेत भंडारण के विषय में जब अधिकारियों से चर्चा की उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति के पास में रेत,मूरम भंडारण की कोई अनुमति नहीं है यदि किसी भी ट्रैक्टर ट्राली मे या बिल्डिंग मटेरियल की दुकानो मे पाया जाता है तो उचित कार्यवाही की जाएगी।
खनिज विभाग अधिकारी वशिष्ठजी

