मूसलाधार बारिश का अभी भी इंतजार
Betul News Today/मुलताई। नगर में सोमवार सुबह से लेकर शाम तक पूरे दिन रिमझीम बारिश होती रही जिससे बाजार सूने नजर आए। लंबे समय बाद नगर में बारिश देखने को मिली है। विगत दो तीन दिन से बारिश का मौसम तो बनता था लेकिन बारिश नही हो रही थी। लेकिन सोमवार सुबह बादल घिर कर आए और बारिश प्रारंभ हो गई जो रूक रूक कर पूरे दिन चलती रही। हालांकि अभी भी नगर सहित पूरे क्षेत्र में भारी मूसलाधार बारिश नही हुई है इसलिए छोटे बड़े बांध भी पूरे नही भर पाए हैं। इधर जानकारों के अनुसार हल्की बारिश से जमीन में जलस्तर बढ़ेगा इसलिए यह बारिश भी ठीक है। जून के अंतिम सप्ताह से प्रारंभ बारिश का समय अब सितंबर मध्य तक पहुंच गया है जिसे बारिश का अंतिम चरण माना जा रहा है। किसानों के अनुसार पूर्व वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष मुलताई क्षेत्र में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई है जबकि सिंतबर मध्य तक हर वर्ष पर्याप्त बारिश हो जाया करती थी। बताया जा रहा है कि मुलताई क्षेत्र की अपेक्षा अन्य स्थानों पर खासी बारिश हुई है वहीं मुलताई क्षेत्र से लगे महाराष्ट्र में भी भारी बारिश हुई है लेकिन मुलताई को अभी भी लगातार मूसलाधार बारिश का इंतजार है ताकि किसान संतुष्ट हो सकें।
नगर मंडल ने संयोजक-सहसंयोजक को दायित्व सौंपकर बनाई कार्यक्रम की रूपरेखा

