ताप्ती वार्ड में नपाध्यक्ष ने पानी की निकासी तत्काल करने के दिए निर्देश

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                        पानी जमा होने से आसपास के रहवासी हो रहे परेशान

Betul News Today/मुलताई। ताप्ती वार्ड में पानी की व्यवस्थित निकासी नही होने से जगह जगह पानी जमा हो गया है जिसमें बारिश के कारण गंदगी बढ़ रही है वहीं मच्छर पनपने से आसपास के रहवासी परेशान हो रहे हैं। समस्या को लेकर नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने ताप्ती वार्ड पहुंचकर निरीक्षण किया तथा तत्काल उपयंत्री महेश शर्मा को पानी निकालने तथा नाली निर्माण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ ताप्ती वार्ड पार्षद निर्मला उबनारे, सभापति अजय यादव मौजूद थे। रहवासियों ने बताया कि वार्ड में नाली नही होने तथा घरों के सामने अतिक्रमण करने से दो घरों के बीच खाली जगह पर पानी थम गया है जिसने छोटे तालाब का रूप ले लिया है। पानी थमा होने से जहरीले जीव जंतुओं के भी घरों में घुसने का खतरा रहता है साथ ही मच्छरों से बीमारियां फैल रही है। इधर उपयंत्री महेश शर्मा ने बताया कि पूरा स्थल निरीक्षण के उपरांत विधिवत जमा पानी निकाला जाएगा तथा व्यवस्थित नालियों का निर्माण किया जा रहा है।

Betul Ki Khabar: वार्डों में नीचे तक झूल रहे हाईटेंशन विद्युत लाईन के तार, दुर्घटना की संभावना

Leave a Comment