भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की फाइलों का वितरण, 07 नवम्बर को होगी परीक्षा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News Today/मुलताई:- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा इस सत्र में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से 01 बजे तक संपन्न होगी। इस परीक्षा के सफल आयोजन हेतु पूर्व तैयारी के तहत बच्चों को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी देने के साथ-साथ परीक्षा फाइलों का वितरण किया गया।गायत्री परिवार के सदस्य व भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक गुलाब राव चिल्हाटे के नेतृत्व में उपजोन समन्वय समिति सदस्य सम्पत राव धोटे, नारायण देशमुख, रामदास देशमुख ने नगर के प्रत्येक शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों से संपर्क कर फाइलों का वितरण किया। इस दौरान समन्वयकों ने विशेष रूप से निर्देश दिए कि शत प्रतिशत बच्चे परीक्षा में अवश्य बैठें और परीक्षा के माध्यम से अपने नैतिक ज्ञान को बढ़ाकर भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में आत्मविश्वास प्राप्त करें। सभी प्राचार्यों एवं शिक्षकों को भी निर्देशित किया गया कि वे अपने विद्यालय के बच्चों को प्रेरित करें ताकि भारतीय संस्कृति का ज्ञान फैल सके और युवाओं में नैतिकता व संस्कारों का विकास हो।

ताप्ती वार्ड में नपाध्यक्ष ने पानी की निकासी तत्काल करने के दिए निर्देश

Leave a Comment