पुलिस की बड़ी कार्यवाही: तीन साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में किया पेश

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News Today/भैंसदेही (मनीष राठौर):- भैंसदही बैतूल पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद जैन द्वारा जिले में अपराधियों पर सख्त शिकंजा कसते हुए अवैध गतिविधियों के उन्मूलन तथा फरार स्थाई वारंटियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु सभी थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी भैंसदेही श्री भूपेन्द्र सिंह मौर्य के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक सरविंद धुर्वे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चलाए गए धरपकड़ अभियान के तहत तीन साल से फरार केश नं 55/2020 धारा= 376(2),(च), 506, 34 ipc का स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है गिरफ्तार आरोपी किशोराव पिता तुकाराव कोरकू उम्र 35 साल निवास कोड़िढाना कार्यवाही में योगदान देने वाली पुलिस टीम –थाना प्रभारी निरीक्षक सरविंद धुर्वे -प्र आरक्षक 148 पंजाब आरक्षक 262 तनवीर, 426 मनोज

सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत गोद ग्राम चांदोरा में स्वच्छता रैली का आयोजन

Leave a Comment