भूमि पर कब्जा: वन विभाग ने अतिक्रमण हटाने का दिया नोटिस

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

राजस्व भूमि पर कब्जा धारियो को वन विभाग ने अतिक्रमण के थमाए नोटिस आदिवासी समाज पीढियो से इन गांव में निवासरत है

Betul News Today/चिचाली –चिचोली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम कनारी ,टोकरा,भोडिया खाप,जो उत्तर वन मंडल के शाहपुर रेंज वन परिक्षेत्र भौरा के अंतर्गत आते हैं। इन ग्रामों के निवासियों को वन विभाग द्वारा नोटिस जारी कर वन विभाग समय अवधि में अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया है इस संबंध में ग्रामीणों ने उत्तर वन मंडल के डीएफओ को ज्ञापन दिया है क्षेत्रीय जनपद रामनारायण अशोक कलमे ने बताया कि वन विभाग द्वारा P375 के माध्यम से सालों से राजस्व ग्राम में निवास रत ग्रामीण अतिक्रमण का दावा लगा रहे हैं हमारी भूमि राजस्व खसरा नंबर 52 में दर्ज है । उक्त भूमि पर किसानों ने फसल बोई हुई है ज्ञापन देने से पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि हमारे पूर्वज का इस भूमि पर कई वर्षों से फसल बोते आ रहे हैं जिसमें वर्ष 2010 में तत्कालीन तहसीलदार ने अर्थ दंड भी किया है इस भूमि पर आदिवासी का काश्तकार पीढीयो से कास्त करते आ रहे हैं इस संबंध में ग्रामीणों ने मानव अधिकार आयोग ,अनुसूचित जनजाति आयोग भोपाल चिचोली तहसीलदार को पत्र दिया है ज्ञापन देते समय गोरू लाल, निर्भय सिंह, हरि ओम, रायसिंह सुखदेव, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे l

आदिशक्ति की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र पर चंडी दरबार में अखंड ज्योति कलश स्थापना को लेकर तैयारियां शुरू

Leave a Comment