Betul News Today: हमले की शिकायत, पुलिस ने किया 30 लोगों पर प्रकरण दर्ज, 3 गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                 सुबह से बाजार रहा स्वस्पूर्थ बंद, चप्पे चप्पे पर रही पुलिस, करवा चौथ का पर्व हुआ प्रभावित

Betul News Today/मुलताई। नगर में गुरूवार शाम आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ हुई घटना के बाद पुलिस ने करण पिता अनिल देशमुख निवासी विवेकानंद वार्ड की शिकायत पर 30 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है। एसडीओपी एसके सिंह ने बताया कि 15 लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया गया हैं वहीं 15 अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। नामजद लोगों में से तीन लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया वहीं दो अन्य से पूछताछ की जा रही है। शिकायत के अनुसार फरियादी करण पिता अनिल देशमुख उम्र 29 वर्ष निवासी विवेकानंद वार्ड ने बताया कि उनकी दुकान फव्वारा चौक से गांधी चौक रोड पर स्थित है जहां से वे मोटर साइकिल से जा रहे थे तभी शाहरूख, सोहेल, आबिद, जुनैद ने उनकी गाड़ी रोककर उनके साथ गाली गलौज तथा मारपीट की। जब बचने के लिए वे फव्वारा चौक तक पहुंचे तो वहां पर शाहरूख के अन्य साथी भी पहुंच गए और एक राय होकर शाहरूख, सोहेल, आबिद, जुनैद, अल्ताफ खान, हिमांशु, फैजल, साहिल, अकबर अली, शोयब, सुफीयान, हमजर, अनस, आवेश, अनहाज सहित अन्य लगभग 15 लोगों ने हाथों में डंडे लाठियां एवं लोहे की तलवार लेकर जान से मारने की नियत से दौड़कर आए और मेरे उपर शाहरूख ने तलवार से वार किया जिससे मैं पीछे हट गया। उक्त लोगों ने मेरे साथ भवानी गावंडे की सोने की चैन सहित 6 हजार रूपए नगद छीन लिए। हम लोग जान बचाकर भागने लगे तभी वहां पुलिस भी आ गई। करण ने बताया कि मारपीट में मुझे तथा भवानी गावंडे को चोट आई। शिकायत के बाद पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया वहीं दो लोगों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई।

घटना के बाद नगर में जगह जगह हुई तोड़फोड़

घटना से आक्रोशित हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रोष में बसस्टेंड सहित मुख्य मार्ग पर स्थित फलों की दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की वहीं फलों के हाथ ठेलों को पलटा दिया गया जिससे मार्ग अवरूद्ध हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र जैन तथा कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे तथा युवकों को खदेड़ा गया। इधर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग को लेकर थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। देर रात तक थाने के सामने युवकों का जमावड़ा लगा रहा। जब अनेक स्थानों से पुलिस बल मुलताई पहुंचा तब पुलिस के द्वारा जगह जगह जमा युवकों को खदेड़ा गया।

BETUL NEWS: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन

शुक्रवार सुबह से शाम तक रहा बाजार बंद

गुरूवार रात घटना के बाद पूरे नगर में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी तथा हिंदू संगठनों के कहने पर व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर दी थी। शुक्रवार सुबह से ही पूरा मुलताई बंद रहा तथा व्यापारियों ने दुकानें नही खोली। इधर माहौल के दृष्टिगत स्कूल कालेज में भी अघोषित अवकाश रहा। इधर मार्ग पर आवागमन चालू रहा तथा फुटपाथ पर त्योहार को लेकर विक्रेता सामान बेचते नजर आए वहीं बसों का आवागमन भी चलता रहा। दोपहर के बाद धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो गई तथा थाने रोड पर सब्जी बाजार भी लग गया। शाम तक कुछ दुकानें भी खुलने लगी थी वहीं आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुली रही।

चप्पे चप्पे पर रही पुलिस

घटना की गंभीरता को देखते हुए गुरूवार रात से भारी संख्या में पुलिस बल नगर के कोने कोने में मौजूद था। शुक्रवार सुबह से ही चप्पे चप्पे पर पुलिस नजर आई। वहीं मुख्य मार्ग पर मस्जिद के पास भी जुम्मे की नमाज के समय भारी पुलिस बल मौजूद रहा। इधर पुलिस द्वारा वाहनों से पूरे नगर में गश्त की गई। एसडीओपी एसके सिंह ने बताया कि दोपहर के बाद स्थिति सामान्य हो गई तथा कहीं भी कोई अप्रिय घटना नही हुई। उन्होने बताया कि पुलिस द्वारा शिकायत पर तत्काल कार्यवाही कर नगर का माहौल सामान्य करने का प्रयास किया गया।

थाना प्रभारी लाईन अटैच, दो उप निरीक्षक निलंबित

गुरूवार रात हुई घटना में देर रात पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी देवकरण डहरिया को तत्काल लाईन अटैच कर आठनेर थाना प्रभारी को मुलताई की कमान सौंपी। वहीं उप निरीक्षक छत्रपाल धुर्वे एवं रघु काकोड़े को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि आठनेर थाना प्रभारी द्वारा मुलताई पहुंचकर कमान संभाली गई। बताया जा रहा है कि फव्वारा चौक में पुलिस की मौजूदगी में मारपीट के चलते उक्त अधिकारियों पर कार्यवाही की गाज गिरी।

मस्जिद पर पथराव की SDOP से शिकायत

इधर पूरे मामले में उपजे रोष के बाद रात मस्जिद पर हुए पथराव के खिलाफ मुस्लिम समुदाय द्वारा एसडीओपी से पथराव करने वालों पर कार्यवाही को लेकर शिकायत की गई। शिकायत में जामा मस्जिद के मृत्वल्ली फारूख मसूद सहित अन्य लोगों ने बताया कि रात 10 बजे के बाद फव्वारा चौक स्थित मस्जिद पर लगभग 100 लोगों द्वारा पत्थरबाजी करते हुए अशोभनीय नारेबाजी की। उन्होंने मांग की है कि घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज निकालकर घटना में संलिप्त लोगों पर तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाए।

Leave a Comment