खराब सड़क के कारण हो रही दुर्घटनाए जा रही जान, परेशान हो रहे वाहन चालक, MPRDC विभाग नही दे रहा ध्यान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                                     गड्ढों भरी सड़क, फिर भी पूरा वसूला जा रहा टोल
                                                                    मामला खेड़ी गुदगांव, परतवाड़ा, 43 स्टेट हाईवे का

Betul News Today/भैंसदेही (मनीष राठौर):- भैंसदेही खेड़ी-गुदगांव से पतरवाड़ा सड़क जगह-जगह से खराब हो गई है। सड़क पर अनगिनत गड्ढे है। इसके बाद भी टोल टैक्स वसूला जा रहा है। जिसके कारण वाहन चालकों में नाराजगी बढते जा रही है। हालात यह है कि बारिश के बाद यह सड़क और भी खराब हो चुकी है, जिस पर वाहन चलाते समय चालकों को गड्ढों की वजह से झटके खाने पड़ते है। वाहन चालक सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्डों से परेशान है। इससे न सिर्फ इस सड़क पर दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ गया है साथ ही आये दिनो जाने भी जा रही है, बल्कि वाहन चालकों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। ट्रक चालकों का कहना है कि इस मार्ग पर कोथलकुंड के पास टोल टैक्स लिया जाता है, लेकिन वाहन चालकों को सुविधाओं के नाम पर अच्छी सड़क तक नसीब नहीं हो रही है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए है। जिस पर से गाड़ी चलाते समय वाहन अनियंत्रित होने और कपलिंग सहित अन्य सामग्री टूटने की घटनाएं हो रही है। बावजूद संबंधित एमपीआरडीसी विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत तक नहीं कराई जा रही है। खासबात यह है कि इसी सड़क से जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी आना-जाना करते है, किन्तु उन्हें भी सड़क की खस्ताहाल स्थिती नजर नहीं आ रही है।

खस्ताहाल सड़क पर टोल पूरा

वाहन चालकों का कहना है कि खेड़ी-गुदगांव से पतरवाड़ा सड़क काफी खराब हो गई है, लेकिन सड़क सुधार पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि वाहन चालकों से पूरा टोल वसूला जा रहा है। वाहन चालको का कहना है कि विभाग द्वारा कम से कम गड्डों को मुरम या डामर डालकर भर दिया जाये तो सडक़ आवागमन लायक बन जायेगी, लेकिन विभाग इस कार्य में भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। सड़क पर गड्डों की वजह से दुर्घटनाएं बढ़ गई है। सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन चालक सड़क पर गड्डों की वजह से परेशान है। दोपहिया वाहन चालकों का कहना है कि सडक़ पर इतने अधिक गड्ढे है कि समझ नहीं आता कि गाड़ी कहां से निकाले।

रात में नजर नहीं आते गड्ढे, बढ़ रही दुर्घटनाएं

वाहन चालकों का कहना है कि गाड़ी चलाते समय अचानक गड्ढे आने से वाहन अनियंत्रित हो रहे है। जिससे दुर्घटनाएं बढ़ गई है आये दिन जाने जा रही है। सबसे ज्यादा दिक्कते तब होती है, जब दोपहिया वाहन पर पीछे महिला बैठी हो और अचानक गड्ढे आने के कारण ब्रेक लगाना पड़ता है। इस स्थिति में बैठी महिलाओं के गिरने और चोटिल पीछे होने की भी अशंकाएं बनी रहती है। कोथलकुंड के पास एमपीआरडीसी द्वारा बनाए गए मार्ग से ठेकेदार द्वारा टोल टैक्स वसूल किया जाता है। लेकिन सड़क इस अनुरूप नहीं है। सडक़ पर इतने अधिक गड्ढे है कि वाहन चालकों को टोल देने के बाद भी उन्हें अच्छी सडक़ की सुविधा नहीं मिल पा रही है।

Read Also:- शिक्षक ने की दीवार के तहत जरूरतमंद बच्चों को दान की जरूरत की सामग्री

इनका कहना है –

स्टेट हाईवे 43 जो कि खेड़ी गुदगाव परतवाड़ा मार्ग है जो यह मार्ग मध्यप्रदेश से महाराष्ट् प्रांत को जोड़ता है यह मार्ग एमपीआरडीसी विभाग द्वारा विगत कई वर्षों पूर्व बनाया गया था जो कि इस रोड पर कोथलकुंड पर टोल लगा हुआ है जो की टोल वाहनो से पुरा पैसा वसुल रहे है लेकिन सुविधाओं के नाम पर जीरो है कहीं ना कहीं इसमें विभाग की भी बड़ी घोर लापरवाही नजर आती है आए दिन रोजाना दुर्घटनाएं घटित हो रही है लोगों की जाने जा रही है लेकिन किसी के सिर में जू तक नहीं रेंग रही है।

अशोक अड़लक पूर्व विधायक प्रतिनिधी कांग्रेस गुदगांव

इस मार्ग की जानकारी मैने वरिष्ठ अधिकारियो को दि है तथा जल्द से जल्द गड्डे भरने का काम प्रारंभ करवाया जावेगा।

राजकुमार नागले एमपी आरडीसी विभाग बैतूल

Leave a Comment