Betul News Today/चिचोली :- भारतीय किसान संघ द्वारा मंगलवार को यूरिया खाद वितरण प्रणाली को सुचारू रूप से शुरू करने एवं नुकसान फसलों का सर्वे कराकर बीमा राशि दिलाने बिजली सुधार, की मांग को लेकर मंगलवार को तहसील कार्यालय में तहसीलदार डॉली रायकवार को ज्ञापन दिया l किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन देकर बताया चिचोली विद्युत वितरण केंद्र के अंतर्गत जोगली गांव के आंधी और तूफान के कारण 23 बिजली के खंभे गिर जाने के कारण खेतों की विद्युत सप्लाई ठप है जिसके कारण किसानो की धान और गन्ने की फसल सिंचाई प्रभावित हो रही गोंडवाना सहकारी समिति एवं विपरण खाद गोदाम डबल लॉक में खाद बिक्री बंद है जिसके कारण किसानों को प्राइवेट दुकानों से महंगे दामों पर खाद खरीदनी पड़ रही है l
आरोप माजरवानी के गोलीढाना आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों को नहीं मिल रहा भोजन
किसानों ने बताया कि प्राइवेट दुकानों पर यूरिया ₹600 और डीएपी 1800 से ₹2000 तक मनमाने दाम पर मिल रही है
चिचोली तहसील क्षेत्र की किसातो की सोयाबीन की फसल पुरीतरह बर्बाद हो चुकी है सोयाबीन की फसल का सर्वे शीघ्र बीमा राशि दिलाई जाए किसानों ने बताया कि 15 दिनों के समय सीमा में हमारी मांग पूरी नहीं है होती है तो आगामी दिनों में आंदोलन किया जाएगा ज्ञापन देते समय भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष संतोष यादव, अमर दास यादव, विनोद खोबरे, शिवुदीन , सलामे , बलराम यादव सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे