दुकान के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को प्रशासन की सख्त चेतावनी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                    पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने किया बाजार का निरीक्षण, अतिक्रमण हटाने के निर्देश

Betul News Today/मुलताई। नगर में मुख्य मार्ग सहित अन्य मार्गों पर दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामने सामान रखकर बेतहाशा अतिक्रमण किया जाता है जिससे एक तरफ जहां आवागमन अवरूद्ध होता है वहीं विवाद भी होते हैं। इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नही हटाने से अब प्रशासन द्वारा सख्ती से अतिक्रमण हटाने की हिदायत दुकानदारों को दी गई है। मंगलवार रात एसडीएम राजीव कहार तथा थाना प्रभारी नरेन्द्र परिहार सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मुख्य मार्ग सहित बाजार का निरीक्षण किया जिसमें प्रायः दुकानों के सामने अतिक्रमण पाया गया। एसडीएम कहार द्वारा दुकानदारों से सामान बाहन नही रखने अन्यथा कार्यवाही का कहा गया। बताया जा रहा है कि मुख्य मार्ग पर जहां किराना व्यापारियों सहित अन्य व्यापारियों ने दुकानों के सामने बेजा अतिक्रमण किया गया है वहीं थाना रोड, जयस्तंभ से गांधी चौक रोड तथा फव्वारा चौक से गांधी चौक रोड पर भी दुकानदारों द्वारा दुकान के आगे कई फुट तक अतिक्रमण किया गया है जिससे लोगों को जहां आवागमन में परेशानी हो रही है। वहीं वाहनों का गुजरना भी मुश्किल हो रहा है। अधिकारियों ने दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि त्योहार के कारण बाजार में भीड़ बढ़ेगी इसलिए अपना अतिक्रमण हटालें अन्यथा सामान जब्ती एवं जुर्माने की कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

सबसे अधिक किराना व्यापारियों का अतिक्रमण

अस्थाई अतिक्रमण में पाया गया कि मुख्य मार्ग सहित अन्य मार्गो पर सबसे अधिक किराना व्यापारियों का अतिक्रमण है जिसमें कुछ मार्गों पर तो दुकानों के दस फीट आगे तक अतिक्रमण किया गया है। थाना रोड, जयस्तंभ से गांधी चौक रोड तथा फव्वारा चौक से गांधी चौक रोड संकरा होने के बावजूद दुकानदार अतिक्रमण करने से नहीं चूक रहे हैं। विगत दिनों जैन कोल्ड्रिंग मार्ग पर प्रशासन द्वारा सख्ती से अतिक्रमण हटाते हुए कुछ दुकानदारों द्वारा किया गया पक्का अतिक्रमण भी तोड़ा गया था इसके बावजूद दुकानदार अतिक्रमण कर रहे हैं जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।

Read Also: Crime News: इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा

अतिक्रमण के कारण होते हैं विवाद

संकरे मार्ग पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण से हमेशा विवाद की स्थिति निर्मित होती है। विशेष तौर पर फव्वारा चौक से गांधी चौक मार्ग पर अतिक्रमण से दो बाईक का भी गुजरना मुश्किल हो रहा है। चार पहिया वाहन गुजरने की स्थिति ही नही है इसके बावजूद दुकानदार सामान खाली करने वाहनों को उक्त मार्ग पर खड़ा रखते हैं जिससे दो पहिया वाहन भी गुजर नही सकते। ऐसी स्थिति में कभी बाईक आपस में टकराने से दुर्घटना होती है वहीं विवाद भी होते हैं। उक्त मार्ग पर पहले भी कई बार विवाद हो चुके हैं तथा वर्तमान में नगर में हुए विवाद का कारण भी दुकानदारों द्वारा बाहर तक किया गया अतिक्रमण बताया जा रहा है जिससे बाईकों की भिड़ंत हुई।

Leave a Comment