Betul News Today- अति वृष्टि से फसलें बर्बाद, किसानों ने मांगा जल्द मुआवजा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News Today/भैंसदेही(मनीष राठौर):- भैंसदेही तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कौड़ी, कौड़िया, लाहास, रामघाटी, पलास पानी, ग्वालानढाना, सरई, और भीमकुंड के किसानों ने अति वृष्टि से हुई फसल खराबी को लेकर प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अपने खेतों में सोयाबीन और मक्का की फसल बोई थी, लेकिन लगातार हुई भारी बारिश के कारण उनकी फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। किसानों के अनुसार वर्तमान स्थिति में प्रति एकड़ केवल 15 से 20 किलो तक ही उत्पादन हो रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर गहरा असर पड़ा है।किसानों ने बताया कि उन्होंने फसल नुकसान के आवेदन राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी को प्रस्तुत किए थे। पटवारी और कृषि विस्तार अधिकारी ने मौके पर निरीक्षण भी किया, लेकिन इसके बावजूद अब तक किसी भी किसान को मुआवजा राशि प्राप्त नहीं हुई।ग्रामवासियों ने कलेक्टर बैतूल से मांग की है कि शासन-प्रशासन उनकी स्थिति को गंभीरता से देखते हुए शीघ्र मुआवजा राशि जारी करे, ताकि वे आगामी फसलों की तैयारी कर सकें और अपने परिवार का भरण-पोषण जारी रख सकें l

Betul News Today- शाहिद कबाड़ी डकार गया सरकारी नाला इतने सालों में प्रशासन क्यो मौन..

Leave a Comment