Betul News Today- बिना मंडी शुल्क चुकाए महाराष्ट्र की ओर जा रहा गेहूं से भरा ट्रक पकड़ाया

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News Today/मुलताई। बिना मंडी शुल्क चुकाए महाराष्ट्र की ओर जा रहा गेहूं से भरा ट्रक मंडी अधिकारियों ने बुधवार रात पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई नागपुर फोरलेन मार्ग पर नागपुर की ओर जा रहे गेहूं भरे ट्रक को जब रोककर मंडी अधिकारियों ने टैक्स के दस्तावेज मांगे तो चालक ने दस्तावेज नहीं बताए। चालक ने स्वीकार किया कि दस्तावेज नहीं है जिसका मौके पर पंचनामा बनाया गया। मंडी अधिकारियों के अनुसार ट्रक क्रमांक एम एच 40 सी डी 6464 में लगभग 350
क्विंटल भरा होना पाया गया जो बिना दस्तावेज के अवैध परिवहन की श्रेणी में आता है। जिस पर मंडी कारवाही करते हुए निर्धारित मंडी शुल्क पर नियमानुसार पेनल्टी लगाकर वसूली की जाएगी। बताया जा रहा है के बुधवार रात लगभग 8 बजे मंडी टीम द्वारा सूचना पर ट्रक का पीछा करते हुए ग्राम चिचंडा के पास कार्रवाई की गई।

Betul Samachar News: मुलताई के विद्यार्थियों ने इंदौर के रग्बी मैदान में लहराया परचम

Leave a Comment