Betul News Today: खुले आसमान के नीच ठंड में ठिठुर रहे बेसहारा बेघर लोग, रैन बसेरा पर लगा ताला

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                            शीत लहरें में कड़ाके की ठंड के बावजूद नही शुरू हुआ रैन बसेरा

Betul News Today/मुलताई। कड़ाके की ठंड में बेसहारा बेघर लोगों के लिए नगर प्रशासन द्वारा रैन बसेरा में रहने एवं सोने की व्यवस्था की जाती है। इस वर्ष विगत एक सप्ताह से शीत लहर का प्रकोप चल रहा है लेकिन नगर पालिका द्वारा रैन बसेरा प्रारंभ नही किया गया है जिससे बेसहारा बेघर लोग कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं। ताप्ती तट सहित नगर में कई ऐसे स्थान हैं जहां पर बेसहारा लोगों को रात में सोते देखा जा सकता है। वर्तमान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जहां ताप्ती तट पर बड़ी संख्या में बेसहारा लोग ठंड में ठिठुरते हुए रात काट रहे हैं। ऐसी स्थिति में बुजुर्ग एवं बीमार लोगों के साथ हादसा हो सकता है इसलिए रैन बसेरा प्रारंभ करना आवश्यक है। बताया जा रहा है कि जिले के अन्य नगरों में रैन बसेरा पहले से ही प्रारंभ किए जा चुके हैं लेकिन मुलताई के रैन बसेरा के लिए अभी तक कोई व्यवस्था नही की गई है। विगत वर्ष नगर पालिका द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय के मिनी स्टेडियम में खिलाड़ियों के ठहरने के लिए निर्मित भवन में रैन बसेरा प्रारंभ किया गया था जहां कुछ समाज सेवी लोगों के सहयोग से व्यवस्थाएं भी की गई थी लेकिन इस वर्ष कड़ाके की ठंड के बावजूद अभी तक रैन बसेरा में व्यवस्था नही होने से बेसहारा बेघर लोग भटकते नजर आ रहे हैं। नागरिकों ने शीघ्र शीत लहर के दृष्टिगत रैन बसेरा में व्यवस्थाएं बना के प्रारंभ करने की मांग की गई है।

रैन बसेरा में दीनदयाल रसोई के कर्मचारियों का बसेरा

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका द्वारा विगत वर्ष जिस जगह रैन बसेरा प्रारंभ कर बेसहारा लोगों के रूकने एवं सोने की व्यवस्था की गई थी उस स्थान पर वहीं बाजू में संचालित दीनदयाल रसोई के कर्मचारियों ने बसेरा बना लिया है। आसपास के लोगों ने बताया कि रैन बसेरा के लिए चिन्हित कमरों में दीनदयाल रसोई के कर्मचारियों ने डेरा डाल के रखा गया है जिससे बेसहारा एवं बेघर लोग भटकने पर मजबूर हैं।

दो से तीन दिन में प्रारंभ होगा रैन बसेरा

पूरे मामले में जब नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर को समस्या से अवगत कराया गया तो उन्होंने बताया कि दो से तीन दिनों में रैन बसेरा में व्यवस्थाएं कर प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होने बताया कि नपा उपयंत्री को व्यवस्थाओं के निर्देश दिए जा चुके हैं तथा जन सहयोग से सामग्री लाकर बेसहारा लोगों के रहने एवं सोने की व्यवस्थाएं बनाई जा रही है ताकि वे खुले आसमान के नीचे नही रह कर नगर पालिका द्वारा निर्धारित सुरक्षित जगह पर रहें। उन्होंने बताया कि रैन बसेरा प्रारंभ करने के लिए तैयारियां की जा रही है।

कड़ाके की सर्दी में अलावा की व्यवस्था

नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगर में शीतलहर के चलते जगह जगह नगर पालिका द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई है ताकि यात्री, राहगीर सहित मेले में आने वाले लोगों को सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि चौक चौराहों, बसस्टेंड, रेलवे स्टेशन चौक सहित मेला स्थल पर प्रतिदिन नगर पालिका द्वारा अलाव जलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अलाव के जलने से बाहर से नगर में आने वाले लोगों को राहत मिली है।

Leave a Comment