व्यापारी बोले झूला संचालकों को प्रतिदिन देना पड़ता है 200 से 250 रूपए
Betul News Today/मुलताई। मुलताई में नगर पालिका द्वारा राम मंदिर की भूमि पर आयोजित ताप्ती मेला में प्रतिदिन कोई ना कोई ऐसी घटना हो रही है जिससे मेला विवादों में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेले में तीन स्थानों पर झूले लगाए गए हैं जिसमें झूलों के सामने झूला संचालकों द्वारा हरी नेट बिछाई गई है। बताया जा रहा है कि उस नेट पर बैठने के लिए छोटे व्यापारियों से जमकर अवैध वसूली की जा रही है। व्यापारियों के अनुसार उन्हे प्रतिदिन झूला संचालकों को 200 से 250 रूपए देना पड़ता है। जिसके एवज में वे झूलों के सामने बैठकर चाट पकौड़ी, पापकार्न, सिंघाड़े आदि की बिक्री कर सकते हैं। पूरे मामले में नगर पालिका के उपयंत्री महेश शर्मा को शिकायत मिली कि झूला संचालकों द्वारा छोटे व्यापारियों से सड़क पर नेट बिछाकर जमकर वसूली की जा रही है जिस पर उपयंत्री शर्मा सहित नपा टीम ने जब जांच की तो पाया कि झूला संचालकों द्वारा छोटे व्यापारियों से वसूली की जा रही है। व्यापारियों ने बताया कि कई झूला संचालकों द्वारा तो व्यापारियों से 5 हजार रूपए एक मुश्त राशि ले ली गई है। वहीं छोय मोटा सामान बेचने वालों को झूलों के सामने खड़े रहने पर संचालकों को राशि देना पड़ता है। गौरतलब है कि झूला संचालकों द्वारा जितनी जगह ली गई है उसका किराया दिया जा रहा है लेकिन इसके साथ ही उनके द्वारा मार्ग पर हरी नेट बिछा दी गई है जिस पर छोटे व्यापारियों द्वारा व्यापार करने पर राशि वसूली जा रही है। इसके साथ ही नगर पालिका द्वारा न्यूनतम राशि भी उन्हे देना पड़ता है जिससे साफ है कि मेले में जमकर मनमानी चल रही है।
उपयंत्री ने व्यापारियों से कहा झूला संचालकों को नहीं देना होगा राशि
पूरे मामले में उपयंत्री महेश शर्मा सहित टीम द्वारा व्यापारियों को सख्ती से मनाही करते हुए कहा गया है कि झूला संचालकों को किसी भी प्रकार की राशि नही दी जाए। उपयंत्री शर्मा ने कहा कि यदि कोई झूला संचालक राशि की मांग करता है तो सीधे नगर पालिका से शिकायत करें। उन्होने कहा कि नगर पालिका जमीन पर बैठकर छोटा व्यापार करने वाले व्यापारियों से 10 रूपए से लेकर 20 रूपए की राशि प्रतिदिन वसूलती है लेकिन झूला संचालकों के द्वारा उससे 10 गुना अधिक राशि ली जा रही है। उपयंत्री शर्मा ने बताया कि पूरे मामले की जांच के तहत व्यापारियों से पूछताछ की जा रही है।
Read Also: क्षेत्र में बिजली कटौती से त्रस्त किसानों ने लगाया नेशनल हाईवे पर पर लगाया जाम
अवैध वसूली के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मेले में झूला संचालकों के द्वारा मनमानी करते हुए छोटे व्यापारियों से रोड पर बैठने के पैसे वसूलने के मामले में जागरूक नागरिकों द्वारा झूला संचालकों पर कार्रवाई की मांग की गई है। नागरिकों का मत है कि जब नगर पालिका छोटे व्यापारियों से न्यूनतम राशि वसूल कर रही है फिर झूला संचालक उससे दस गुना राशि कैसे वसूल रहे हैं। बताया जा रहा है कि जब से मेला प्रारंभ हुआ है तब से झूला संचालकों को छोटे व्यापारी प्रतिदिन के हिसाब से राशि का भुगतान कर रहे हैं। इधर बड़ी संख्या में छोटे व्यापारी झूलों के सामने इसलिए दुकानें लगाते हैं ताकि उनका व्यापार हो सके लेकिन इसके एवज में उन्हे एक बड़ी राशि झूला संचालकों को देना पड़ता है। अवैध वसूली के खिलाफ झूला संचालकों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।
इनका कहना है-
झूला संचालकों द्वारा झूलों के सामने मार्ग पर नेट बिछाकर वूसली की जा रही थी जिसकी जांच कर छोटे व्यापारियों को झूला संचालकों को राशि देने से मना किया गया है तथा इसकी शिकायत नगर पालिका से करने को कहा गया है ताकि झूला संचालकों पर कार्रवाई की जा सके।
महेश शर्मा उपयंत्री नगर पालिका मुलताई।

