नगर में घटिया सड़कों के निर्माण के खिलाफ बिफरी महिला पार्षद

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                    नगर पालिका भवन के निर्माण में लापरवाही, अधिकारियों पर गंभीर आरोप

Betul News Today/मुलताई। नगर में मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत लगभग 4 करोड़ के निर्माण कार्यों में धांधली का आरोप लगाते हुए विवेकानंद वार्ड पार्षद अंजली शिवहरे नगर पालिका पहुंचकर अधिकारियों पर जमकर बिफरी। इस दौरान कांग्रेस नेता सुमीत शिवहरे सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने घटिया निर्माण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पार्षद शिवहरे ने आरोप लगाए कि अधिकारियों की लापरवाही से नगर में निर्मित सड़कें कुछ ही समय में क्षतिग्रस्त होने लगी है जिनकी मरम्मत की मांग लगातार करने के बावजूद उन्हे सुधारा नहीं जा रहा है। उन्होने कहा कि करोड़ों की सड़कों में जमकर लापरवाही बरती गई है जिससे सड़कें क्षतिग्रस्त होने लगी है इसके बावजूद नगर पालिका भवन निर्माण का कार्य भी उसी ठेकेदार से नगर पालिका द्वारा कराया जा रहा है जिससे साफ है कि सांठ गांठ से नगर में घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसका खामियाजा नागरिकों को भोगना होगा।

पार्षद शिवहरे ने कहा कि विवेकानंद वार्ड में सड़क निर्माण के बाद ही क्षतिग्रस्त होने से इसकी शिकायत की गई थी जिस पर अधिकारियों द्वारा मरम्मत का आश्वासन दिया गया था लेकिन महीनों बाद भी उन्हे सुधारा नही गया जिससे सड़क की उपरी सतह निकल गई है तथा गिट्टियां नजर आ रही है। पार्षद ने कहा कि अधिकारियों के द्वारा ठेकेदार को संरक्षण दिया जा रहा है जिससे ठेकेदार मरम्मत नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सात दिनों के अंदर क्षतिग्रस्त सड़कें ठीक नही की गई तो उच्चाधिकारियों से पूरे मामले की शिकायत की जाएगी।

Betul News Today- किसानों ने घाना जोड़ पर किया चक्काजाम, 3 घंटे प्रभावित रहा आवागमन

लगभग एक करोड़ के भवन निर्माण में भी लापरवाही

सुमीत शिवहरे ने बताया कि नगर पालिका परिसर में नपा का नया भवन निर्मित हो रहा है जिसमें भी भारी लापरवाही सामने आ रही है। उन्होने बताया कि ठेकेदार द्वारा सड़कों की तरह ही भवन का भी घटिया निर्माण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि भवन निर्माण में पिल्लरों पर तराई नहीं की जा रही है वहीं मौके पर कोई तकनीकि अधिकारी मौजूद नही है। ठेकेदार द्वारा मजदूरों के भरोसे बड़े भवन का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार को अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त होने से ठेकदार मनमानी कर रहा है जिससे भवन गुणवत्ताविहिन निर्मित हो रहा है। शिवहरे ने कहा कि काम करने के बाद ठेकेदार चला जाएगा तथा अधिकारियों का भी तबादला हो जाएगा लेकिन घटिया निर्माण का दंश जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों को झेलना होगा इसलिए समय रहते निर्माण की गुणवत्ता में सुधार करना आवश्यक है अन्यथा कलेक्टर से पूरे मामले की शिकायत की जाएगी।

Leave a Comment