ITI में एक दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का हुआ आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News Today/मुलताई। नगर की प्रतिष्ठित तकनीकी शिक्षण संस्था आईटीआई द्वारा स्कूली विद्यार्थियों में तकनीकी शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से एक दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस क्रम में सीएमराइज स्कूल के विद्यार्थियों ने भी तकनीकी कार्यशाला में सहभागिता की। संस्था के व्यवसाय अनुदेशक सतीश खंडारे ने विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिशियन, फिटर एवं कंप्यूटर व्यवसायों की मूलभूत जानकारी से अवगत कराया। साथ ही आईटीआई करने के बाद मिलने वाले रोजगार के अवसर, सरकारी नौकरी, अग्निवीर सेवा, कक्षा 10 वीं के बाद सीधे 12 वीं की मान्यता तथा स्कॉलरशिप योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। संस्था के संचालक अरुण यादव ने बताया कि संस्था द्वारा ऐसे आयोजनों का उद्देश्य विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के महत्व से जोड़ना है, जिससे भविष्य में उन्हें बेहतर करियर विकल्प मिल सकें। उन्होंने बताया कि आईटीआई करने के बाद छात्रों को शत-प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है। कार्यक्रम में जोलखेड़ा, पड़सिंगा, घाटबिरोली सहित क्षेत्र के अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी भाग लेकर तकनीकी जानकारी प्राप्त की। संस्था ने आगामी दिनों में अन्य विद्यालयों में भी इस प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित करने की घोषणा की है, जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा का लाभ मिल सके।

Betul Daily News: वायगांव में 4 एकड़ भुट्टों के ढेर में लगी आग, लाखों का नुकसान

Leave a Comment