Betul News Today- ग्राम फांगरा में एक महीने से ब्लैक आऊट

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                      बिजली विभाग ने निकालकर ले गया ट्राँसफार्मर, नहीं लगाया

Betul News Today/भैंसदेही/मनीष राठौर :- भैंसदेही ग्राम पंचायत बानुर का ग्राम फांगरा विगत एक माह से अंधेर में डूबा हुआ है। यहां जो ट्रांसफार्मर लगा था, उसे खराब बताकर विद्युत विभाग के कर्मचारी निकालकर ले गये और अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लगाया। अब विभाग ग्रामीणों से बिजली बिल के ढाई लाख रूपये जमा करने के लिए कह रहा है। जिससे ग्रामीणों में विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी बनी हुई है। दरअसल फांगरा ग्राम लगभग 30 घरों की बस्ती है और यहां करीब 150 लोग निवास करते है। ऐसे में विभाग द्वारा इतनी बढ़ी रकम जमा करने के फरमान से ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के बिना उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बिजली से संबंधित सभी कार्य ठप पड़े है। यहां तक कि मोबाइल चार्जिंग और आटा पिसवाने के लिए भी दूसरे गांव जाना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कते स्कूली बच्चों की है। बिजली के बिना बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे है। होमवर्क के अभाव में बच्चों को रोजाना स्कूल में शिक्षकों की नाराजगी का सहनी पड़ रही है। ग्रामीण वासुदेव मावसकर, मोहन मेठकर, दिपेश मावसकर, सुखचंद सेलकर, अतुल मावसकर, अंकेश मावसकर, प्रकाश मेटकर, सहदेव मावसकर सहित अन्य ग्रामीणों ने बिजली विभाग से तत्काल ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली सप्लाई बहाल करने की मांग की है।

बच्चे नहीं कर पा रहे पढ़ाई, ग्रामीण भी परेशान

एक माह से गांव में ब्लैक आऊट की स्थिति बनी हुई है। इसका सबसे ज्यादा असर स्कूल बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। हालात यह है कि बिजली के बिना जनजीवन भी पूरी तरह प्रभावित होकर रह गया है। ग्रामीण सुखचंद सेलकर, अतुल मावसकर, अंकेश मावसकर ने बताया कि बिजली अधिकारियों से ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कहा जाता है तो अधिकारी पहले ढाई लाख के बिजली बिल के भुगतान को कह रहे है। ऐसे में ग्रामीण इतनी बढ़ी रकम कहां से जमा करेगे। ग्रामीण खेती करके अपनी जीविका चलते है। बच्चों की पढ़ाई करवाते है। ऐसे में ढाई लाख रूपये का बिजली बिल का भुगतान करना ग्रामीणों के लिए संभव नहीं है।

Read Also: जिले के जनप्रतिनिधि उच्च पदों पर आसीन के बावजूद प्रदूषण मुक्त नहीं हो सकी ताप्ती

मोमबत्ती के सहारे रोशन कर रहे मकान

बिजली सप्लाई बंद होने के कारण ग्रामीणों को अपने घर रोशन करने के लिए मोमबत्ती का सहारा लेना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि राशन दुकानों से अब मिट्टी तेल मिलना भी बंद हो गया है। ग्रामीण दिनभर तो जैसे-तैसे काम चला लेते है, लेकिन रात्रि के समय घरों में अंधेरा छा जाता है। महिलाओं को भी बिजली के बिना खाना पकाना पड़ता है। ऊपर से अंधेरे के कारण जीव-जंतुओं का खतरा भी रहता है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि बिजली की इस समस्या का शीघ्र समाधान कराया जाये, ताकि ग्रामीणों को गांव में ब्लैक आऊट जैसी स्थिति से निजात मिल सके।

इनका कहना है –

फांगरा के ग्रामीणो पर बिजली का काफी बिल बकाया है वे जमा करेंगे तभी ट्रासफार्मर लगाया जायेगा। इस संबध मे जेई जलज वाईकर से बात कर लिजिये।

शैलेन्द ताड़गे लाइनमेन सावलमेढा विधुत विभाग

श्री वाईकर साहाब से फोन पर बार बार संपर्क किया गया लेकिन उन्होने फोन रिसीव नही किया।

जलज वाईकर जेई विद्युत विभाग सावलमेढा

Leave a Comment