Betul News Today:- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने आज (मंगलवार) बैतूल में मेडिकल कॉलेज सहित कई विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।
मुख्य कार्यक्रम पुलिस ग्राउंड में आयोजित हुआ। दोनों नेता कोठी बाजार स्थित न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड के हेलीपैड से सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचे। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत किया।
मुल्ताई अब मुलतापी के नाम से जाना जाएगा
मुख्यमंत्री ने संबोधन के दौरान मुल्ताई का नाम बदलकर मुलतापी करने की घोषणा की। साथ ही बैतूल में आदिवासी संग्रहालय बनाने, गुड क्लस्टर ,वुडन क्लस्टर, कोसमी और मोहि औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार करने का भी ऐलान किया। कार्यक्रम के दौरान सम्मान समारोह और हितलाभ वितरण किया गया।
युका कार्यकर्ताओं को हिरासत में
भूमिपूजन से पहले 15 युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए गया है। वे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ज्ञापन देने बैतूल आ रहा थे। पुलिस ने खेड़ी में रोककर उन्हें पुलिस चौकी में बैठा लिया।
टीआई नीरज पाल ने बताया कि वे अपनी मांगे नहीं बता रहे थे। वे कार्यक्रम में व्यवधान न उत्पन्न करें इसलिए उन्हें खेड़ी में हिरासत में लेकर रोके रखा गया है।
हिरासत में लिए गए सोनू पांसे ने बताया उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ मे हमारे साथी अशोक उइके झल्लार, अर्जुन चौहान मीडिया प्रभारी, शुभम बारस्कर, राजू भूसुमकर एवं अन्य साथी शामिल है।

