Betul News Today/मुलताई। दुनावा की उभरती हुई रग्बी खिलाड़ी हर्षिता देशमुख एवं मुलताई की प्रतिभाशाली खिलाड़ी खुशी बनैत का चयन मध्यप्रदेश सब-जूनियर बालिका रग्बी टीम में किया गया है। दोनों खिलाड़ी आगामी सब-जूनियर राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता 2025–26 में उड़ीसा के कलिंगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 16 जनवरी से 20 जनवरी से मध्यप्रदेश सब्ज़ूनियर रग्बी टिम का प्रतिनिधित्व करेंगी।इस चयन से पूरे क्षेत्र में खेल प्रेमियों, प्रशिक्षकों और अभिभावकों में खुशी की लहर है। हर्षिता और खुशी ने जिला एवं संभाग स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने खेल कौशल, फिटनेस और अनुशासन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। कठिन अभ्यास, निरंतर मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर दोनों खिलाड़ियों ने यह मुकाम हासिल किया है।बताया गया कि हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से आई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। तकनीकी समिति एवं चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों की गति, पासिंग, टैकल, टीम वर्क और खेल की समझ के आधार पर अंतिम टीम का चयन किया, जिसमें हर्षिता देशमुख और खुशी बनैत ने अपनी जगह पक्की की।इस सफलता का श्रेय खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके कोच अमित सर और लक्ष्मी सूर्यवंशी ,जिला रग्बी संघ के पंकज सातपुते सर,नवीन ओंमकार सर ,जितेश पवार सर को दिया जा रहा है, जिन्होंने समय-समय पर मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराईं। कोच लक्ष्मी सूर्यवंशी ने बताया कि दोनों खिलाड़ी बेहद अनुशासित हैं और राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन करने की पूरी क्षमता रखती हैं।

Betul Ki Khabar: वलनी में आयोजित शिवमहापुराण में उमड़े श्रृद्धालु

