नेहरू वार्ड में बगीचे के लिए गलत जगह के चुनाव पर उठ रहे सवाल
Betul News Today/मुलताई। अमरावती मार्ग पर नेहरू वार्ड स्थित सूर्यनारायण सरोवर के पास नगर पालिका द्वारा बगीचे का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन निर्माण पूर्णता के करीब होने के बावजूद मार्ग एवं बगीचा स्थल के बीच गंदगी बजबजा रही है जिसे हटाया नही जा रहा है। बगीचा स्थल के ठीक सामने बड़ी संख्या में कंडम वाहन खड़े रहते हैं वहीं बड़ी मात्रा में कचरा एकत्रित होता है। जिससे गंदगी के जानवर वहां पूरे दिन घूमते रहते हैं। नगर पालिका द्वारा कार्रवाई के बावजूद उक्त स्थल के आसपास के निवासी बगीचा स्थल के पास कचरा डालते रहते हैं ऐसी स्थिति में बगीचा स्थल के पास कचरा बना रहता है जिससे गंदगी के कारण बदबू चलती रहती है। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर बगीचा निर्माण किया जा रहा है वह जगह उपयुक्त जगह नही होने से बगीचा निर्माण के समय नगर पालिका सभापति अजय यादव द्वारा आपत्ति भी ली गई थी इसके बावजूद बगीचे का निर्माण किया गया। वर्तमान में स्थिति यह है कि जिस तरह बगीचे के आसपास गंदगी की जमावड़ा है उसे देखते हुए लगता है कि इसका प्रभाव सीधे बगीचे पर पड़ सकता है।
बगीचे में नही है हरी घांस का प्रावधान
किसी भी बगीचे का मुख्य आकर्षण हरी घांस होती है लेकिन नगर पालिका द्वारा निर्मित कराए जा रहे बगीचे में घांस का प्रावधान नही है। सुनने में यह जरूर आश्चर्य जनक लगे लेकिन बताया जा रहा है कि बगीचे के लिए बनाई गई डीपीआर में घास का प्रावधान नही होने से बगीचे में घांस नही लगाई गई है जिससे फिलहाल बिना घांस का है जो देखने में अजीब भी लग रहा है। इस मामले में उपयंत्री महेश शर्मा ने बताया कि बगीचे की डीपीआर में घांस का प्रावधान नहीं होने से समस्या खड़ी हो रही है उन्होने कहा कि इसके लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं कि बगीचे में घांस लगाई जा सके।
गंदगी हटाने के लिए करना होगा मशक्कत
अमरावती मार्ग पर सूर्यनारायण सरोवर के पास वर्षों से लोग कंचरा फेंक रहे हैं तथा नगर पालिका के सफाई अभियान के बावजूद भी उक्त स्थल से कभी गंदगी खत्म नही हुई। कचरा खंती होने के बावजूद नगर पालिका द्वारा उक्त स्थल पर बगीचा निर्माण का निर्णय लिया गया जिससे कचरा हटाने के लिए नगर पालिका को कड़ी मशक्कत करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि उक्त स्थल पर कचरा एवं गंदगी का अंबार लगा हुआ है साथ ही लोगों के कंडम वाहन खड़े होने से व्यवस्थित रूप से साफ सफाई नही हो पाती है। यदि नगर पालिका द्वारा बगीचा आम जन के लिए खोला जाता है तो पहले बगीचे एवं सूर्यनारायण सरोवर के पास पड़ी बड़ी मात्रा में गंदगी को हटाना होगा।
Betul Daily News: अमृत हरित अभियान में भैंसदेही नगर परिषद को मिला सम्मान
बगीचे के आसपास सतत रखना होगा साफ सफाई
नगर पालिका द्वारा बगीचा प्रारंभ करने पर नगर के बच्चे युवा वृद्ध बगीचे जाएंगे इसलिए नपा को मार्ग एवं बगीचे के बीच में तथा आसपास सतत साफ सफाई रखना होगा अन्यथा इसका विपरित प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। उक्त स्थल पर यदि साफ सफाई प्रतिदिन नहीं की गई तो फिर पूर्व की तरह ही गंदगी जमा हो सकती है जिससे नगर में निर्मित एकमात्र बगीचे के हाल बेहाल हो सकते हैं। लंबे समय से निर्मित हो रहे बगीचे में अधिकांश निर्माण पूर्ण हो चुके हैं जिसके बाद नगर पालिका द्वारा बगीचा प्रारंभ करने की तैयारी की जा रही है।
इनका कहना है-
बगीचे का निर्माण लगभग पूर्णता की ओर है जिसमें आसपास जमा गंदगी को हटाया जाएगा।
महेश शर्मा उपयंत्री नगर पालिका मुलताई।

