Betul News Today/भैंसदेही/मनीष राठौर:- भैंसदेही के चिल्कापुर (गुदगांव) निवासी अनिल उर्फ गोलू माथनकर का छह वर्षीय पुत्र खुश माथनकर 19 जनवरी (सोमवार) की शाम करीब 5 बजे से गांव से लापता है। परिवार वालों ने बच्चे की खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने भैंसदेही पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तलाश तेज कर दी है। भैंसदेही, झल्लार और आठनेर की पुलिस टीमें बैतूल एसपी व एडिशनल एसपी के निर्देश पर सक्रिय रूप से जुटी हुई हैं। अभी तक बच्चे का कोई पता नहीं चला है, जिससे परिवार दुखी है।सही जानकारी देने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए पुलिस ने 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। आमजन से भी बच्चे की जानकारी देने की अपील की गई है। इससे लापता खुश माथनकर के शीघ्र बरामद होने की उम्मीद है।
Betul Samachar News- साईंखेड़ा में गन्ने के कचरे में लगी आग से मचा हड़कंप
लापता बालक खुश माथनकर की जानकारी पर 10 हजार का इनाम घोषितभैंसदेही। चिल्कापुर (गुदगांव) के अनिल उर्फ गोलू माथनकर का 6 वर्षीय पुत्र खुश माथनकर 19 जनवरी सोमवार शाम 5 बजे से लापता है। परिवार की तलाश नाकाम रहने पर भैंसदेही थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।पुलिस ने तलाश तेज कर दी है। भैंसदेही, झल्लार व आठनेर टीमें बैतूल एसपी व एडिशनल एसपी के निर्देश पर सक्रिय हैं, लेकिन अभी सुराग नहीं मिला। परिवार दुखी है। इनाम की घोषणा: सटीक जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम। आमजन से अपील की गई है। इससे बच्चे के जल्द मिलने की आशा।

