Betul News Today : नल-जल के लिए मुख्य सड़क के बीच PHE ने खोदी नाली

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

दो वर्षों से मरम्मत का हो रहा इंतजार, प्रतिदिन हो रहे हादसे…

Betul News Today / खेड़ली बाजार — ग्राम खेड़ली बाजार में लगभग दो वर्ष पूर्व नल-जल योजना के अंतर्गत कार्य करते हुए पीएचई विभाग के ठेकेदार द्वारा बीच चौक में मुख्य सड़क पर पाईप लाईन डालने के लिए सड़क की खुदाई कर नाली बनाई थी। मुख्य मार्ग खोदने का उद्देश्य था सड़क के एक ओर से दूसरी ओर पाईप लाईन पहुंचाना। लेकिन ठेकेदार द्वारा मार्ग खुदाई करने के बाद उसकी मरम्मत नहीं की गई जिससे अब आवागमन करने वाले तथा रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाली से गंदा पानी भी बह रहा है।आए दिन इस नाली से गुजरने वाले वाहन चालक अनियंत्रित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। पिछले दो वर्षों में कई बार पीएचई विभाग और ठेकेदार को इस नाली की मरम्मत के लिए कहा गया लेकिन किसी ने इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया।आम जनता की परेशानी को नजरंदाज किया जा रहा है जिससे आम जनता में आक्रोश पनप रहा है।

नाली खोद कर भूला पीएचई विभाग

खेड़ली बाजार के मुकेश बड़ोने,दिपांशु साहू, लोकेश साहू आदि का कहना है कि लगभग पिछले दो वर्षों पूर्व पीएचई विभाग के ठेकेदार द्वारा नल जल योजना के अंतर्गत कार्य किया गया था जिसके चलते मुख्य सड़क के बीच नाली की खुदाई की गई तथा पाइप डाले गए इसके बाद खोदी गई सड़क की मरम्मत करना ठेकेदार भूल गए।जबसे सड़क की ऐसी ही स्थित है। खोदी गई नाली अब चौड़ी हो गई है जिसमें से गंदा पानी भी बहता है साथ ही दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।

आए दिन वाहन होते हैं दुर्घटनाग्रस्त

ग्राम के युवा शुभम सूर्यवंशी,रौनक भावसार,पुनीत साहू, कपिल साहू,भारत बिहारिया, मयंक सूर्यवंशी का कहना है कि पिछले दो वर्षों से सड़क के मध्य खोदी गई नाली की मरम्मत विभाग द्वारा नहीं की जा रही है पीएचई विभाग को बार-बार इस संबंध में सूचना दी गई है लेकिन इस सड़क की मरम्मत करने कोई ध्यान नहीं दे रहा।खोदी गई नाली अब चौड़ी हो चुकी है जिस पर आए दिन वाहन दुर्घटनाएं हो रही है।बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर रहे हैं। पीएचई विभाग की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे। आम जनता से जुड़ी समस्याओं के प्रति विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है।ग्रामीणों की मांग है कि अति शीघ्र सड़क की मरम्मत होनी चाहिए।

यह भी पढ़े : Betul Samachar – रोड और नाली का निर्माण नहीं होने से बल्लाचाल वासी हो रहे परेशान

PWD से नहीं ली अनुमति

इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी डी.आर.करमकर से चर्चा की गई तो जानकारी सामने आई कि नल जल योजना हेतु पीएचई विभाग द्वारा मुलताई – बोरदेही मुख्य मार्ग जो कि पीडब्ल्यूडी के अधिनस्थ आता है उक्त सड़क को बिना अनुमति खोदा गया है। नियमानुसार नल-जल योजना के कार्य हेतु सड़क खुदाई कार्य के लिए पीएचई को अनुमति लेनी चाहिए थी जिसके बाद सड़क खुदाई होनी चाहिए तथा तत्काल उसकी मरम्मत भी की जानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया। फिलहाल नाली चौड़ी हो गई है, नाली से गंदा पानी भी बह रहा है जिससे आवागमन में असुविधा हो रही है।

Leave a Comment