बैतूल कोठी बाजार एवं गंज मंडल की सदस्यता कार्यशाला संपन्न

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

बैतूल जिले को सदस्यता अभियान में सबसे आगे रहना है : हेमंत खंडेलवाल

BETUL NEWS TODAY : दिनांक 25 अगस्त दिन रविवार को कोठी बाजार एवं गंज मंडल की का कार्यशाला विजय सेवा न्यास केंद्र बेतूल में भाजपा प्रदेश के नेता बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल जी के नेतृत्व में एवम पूर्व सांसद सुभाष आहूजा ,नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर ,नगर पालिका उपाध्यक्ष महेश राठौर, जिला उपाध्यक्ष आनंद प्रजापति ,प्रदेश कार्य समिति सदस्य हेमलता कुंभारे एवं बाबा मकोड़े, जिला मंत्री अतीत पवार ,जिला कोषाध्यक्ष दीपू सलूजा, भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र शर्मा, अरुण श्रीवास्तव ,सुनील गुड्डू शर्मा, राजेश आहूजा ,अरुण जयसिंहपुर, मंडल के प्रभारी राजेंद्र मालवी, सुधा चंद्रा,मंडल के अध्यक्ष विक्रम वेद, विकास मिश्रा की उपस्थिति में एक वृहद बैठक का शुभारंभ किया गया

इस कार्यशाला का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया ।इस कार्यक्रम में वंदे मातरम गीत के साथ अतिथियों का स्वागत कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडल प्रभारी सुधा चंद्रा ने प्रस्तावना उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया ,मंडल प्रभारी राजेंद्र मालवीय ने कार्यक्रम में शक्ति केंद्र कार्यशाला एवं बूथ कार्यशाला की कार्य योजना के संदर्भ में विस्तृत उद्बोधन प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उद्बोधन में जन-जन के लाडले नेता बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का यह संगठन पर्व प्रत्येक 3 वर्ष बाद आता है । इस संगठन पर्व को हम सभी को त्योहार के रूप में मानना है। भारतीय जनता पार्टी सन 1980 से यह सदस्यता अभियान संगठन पर्व के माध्यम से चला रहा है, उसे समय के वह लोग जब पार्टी में कार्यकर्ता नहीं थे, बैतूल जिले में एक टूटी जीप और बीस जवान इस सदस्यता अभियान को चलाते थे तो हमें देखकर विपक्षी लोग हँसते थे। परंतु आज यह भारतीय जनता पार्टी पूरे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी हैं।आज भारतीय जनता पार्टी के भारत में 18 करोड़ सदस्य है। 1 सितंबर 2024 से सदस्यता अभियान पूरे देश में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सदस्य बनने के उपरांत एक साथ इस अभियान का शुभारंभ पूरे भारतवर्ष में किया जाएगा
सदस्य बनने के लिए अपने-अपने मोबाइल पर 8800 00 20 24 नंबर पर मिस कॉल कर भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनना है

Read Also : BETUL NEWS – खस्ताहाल सड़क के कारण नहीं पहुंची एंबुलेंस… गर्भवती महिला को आधा किलोमीटर तक खटिया से लेकर आए स्वजन

आज भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में नगर का, विधानसभा का, जिले का ,प्रदेश का ,एवं पूरे राष्ट्र का विकास होना प्रारंभ हुआ है, और भारतीय जनता पार्टी ही एक ऎसी पार्टी है जिसके माध्यम से ही हम आगामी समय भी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की ओर अग्रेषित होंगे ।भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में हम बैतूल का विकास कर एक सुंदर बैतूल ,एक सक्षम बैतूल ,एक विकसित बैतूल का निर्माण करेंगे ।

इस कार्यक्रम को नागरिक बैंक के अध्यक्ष अतीत पवार ने संबोधित करते हुए कार्यक्रम को सदस्यता अभियान के विषय में विस्तार पूर्वक कार्यकर्ता के बीच विषय को रखा।

जिला कोषाध्यक्ष दीपू सलूजा ने इस कार्यक्रम में समस्त अतिथि सहित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ ।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बलवीर मालवी, बबलू मालवी, सांसद प्रतिनिधि बंडू धोटे
कल्पना धोटे पिंटू महाले, कायम कावरे, वर्षा बारस्कर, आभा श्रीवास्तव, किरण खतरकर नीलम वागद्रे, नरेंद्र हरसुले, पिंटू परिहार, संतोष भलावी, रघुनाथ लोखंडे, सुनीता देशमुख, शैली चौहान, पूरन साहू, राजेश आर्य, सोमती धुर्वे, वरुण धोटे,हरिओम गुगनानी,केंडूबाबा, गीतेश बारस्कर, मनीष मिसर, कुणाल शर्मा, काशीनाथ नारेकर, दीपक श्रीवास्तव, प्रमोद झोड़,
पवन नीरज शर्मा, गोकुल टिकारे, पवन यादव, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे..

Leave a Comment