Betul News Today / चिचोली :- एनजीटी ने रेत खदानों पर उत्खनन के लिए प्रतिबंध लगाया है। बावजूद इसके अवैध उत्खनन और परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है। नगर की मुख्य गलियों से दिनदहाड़े एवं तडके में दर्जनों रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली निकल रहे हैं ।
क्षेत्र में रेत माफियाओं द्वारा अधिक दाम में रेत बैची जा रही है। चिचोली ब्लाक के हरदू हर्निया शाहपुर ब्लॉक के अवरिया निवारी के रास्ते रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली निकल रही है लेकिन प्रशासन की नजरों से दूर हैं। रेत माफियाओं को पुलिस का भी डर नहीं है पुलिस थाने के सामने से रेत की ट्रालियां निकल जाती है परंतु इन्हें कोई रोकने टोकने वाला नहीं है प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है l
Read Also : Betul Ki Khabar – रेलवे की खस्ताहाल सडक़ों से कर्मचारी और आमजनता परेशान
आखिर रेत रेत माफिया का किसका संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण रेत माफिया पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
हरदू, निवारी मार्ग पर रेत माफिया तेज रफ्तार में ट्रैक्टर ट्रिलियो दौड़ते नजर आते हैं कई बार दुर्घटना का डर बना होता है
बारिश होते ही रेत माफिया नदियों से अवैध रूप से रेत निकलने में जुट गए हैं जगह-जगह रेत डंप की जा रही है रेत उत्खनन करो को लेकर खनिज विभाग के अधिकारियों को भी सूचना देने के बाद कार्रवाई करने से परहेज कर रहे हैं l