तहसील परिसर में बाउंड्री वॉल बनाने और एसडीएम कार्यालय बनाने का सौपा ज्ञापन
Betul News Today :- आमला आये नर्मदा पुरम के कमिश्नर श्री तिवारी जी से अधिवक्ता संघ ने मांग की तहसील 168 ग्राम पंचायत और नगरीय क्षेत्र सहित बोरदेही क्षेत्र का मुख्य प्रशासनिक स्थल है वर्तमान बिल्डिंग जीर्ण हो चुकी है अनुभाग बनने के बाद कार्य की अधिकता होने के कारण प्रशासनिक परिसर छोटा पडता है श्रीमान एस.डी.एम. साहब के बैठने के लिये कार्यालय नहीं है वे वर्तमान में तहसीलदार महोदय के चेम्बर में बैठ कर कार्य करते है एकीकृत नये भवन का निर्माण आवश्यक है। उप पंजीयक कार्यालय अत्यन्त आवश्यक है सम्पदा 2 आने के बाद उप पंजीयक कार्यालय की ओर अधिक आवश्यकता महसूस हो रही है शासन व्दारा उप पंजीयक कार्यालय खोलने को मना कर दिया है जिससे क्षेत्र के लोगो में काफी नारजगी है। इसी तरह तहसील परिसर में बाउन्ड्री वाल बनना भी आवश्यक है। सिविल न्यायालय से लगा हुआ आर.आई. कार्यालय से लगी भूमि जो न्यायाधीश निवास तक उस भूमि को सिविल न्यायालय को हस्तांतरित करना उचित होंगा क्योकि सिविल न्यायालय अपर जिला न्यायालय में परिवर्तित हो गया है। भूमि की अत्यंत आवश्यकता है।
Read Also : Betul News Today – क्षेत्र की नदियों से हो रहा लगातार अवैध रेत उत्खनन
तहसील परिसर में बाउन्ड्री वाल बनाने एस.डी.एम. कार्यालय का निर्माण कार्य, उप पंजीयक की पदस्थापना, सिविल न्यायालय से लगा हुआ आर.आई. कार्यालय से लगी भूमि जो न्यायाधीश निवास तक उस भूमि को सिविल न्यायालय को हस्तांतरित करने मांग की