Betul News Today / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही ब्लाक के ग्राम पंचायत खोमई से शिरजगांव ( महाराष्ट्र )जाने वाले मार्ग पर अंडना नदी पर क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा इस संबंध में ग्राम खोमई के सरपंच मंगेश सरियाम ने बताया कि अंडना नदी पर पुलिया पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है इस पुलिया निर्माण कार्य सांसद निधि की राशि से होना था जिसकी स्वीकृति दिनांक 22/9/022 मिल चुकी थी लेकिन कुछ कारणों से उक्त पुलिया का निर्माण नहीं हो पाया है पुलिया का निर्माण नहीं होने से क्षेत्रवासियों को अन्य स्थानों पर आने जाने के लिये परेशान होना पड़ रहा यदि पुलिया का निर्माण होने से ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों और मजदूरों को चादूर बाजार अमरावती जाने की सुविधा प्राप्त होगी बारिश के दिनों में क्षतिग्रस्त पुलिया होने से पूरी तरह से रोड बंद हो जाता है जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है पुलिया निर्माण कार्य का अनुमोदन व नवीन स्वीकृति प्रदान करने मांग क्षेत्रवासियों ने जिला कलेक्टर से की है l
Read Also : Betul Samachar – बरसाली और खंडारा के पास छूटे सड़क निर्माण का पांच साल बाद भी निर्माण नहीं