Betul News Today / आठनेर (मनीष राठौर) :- विगत दिनों आठनेर नगर परिषद कार्यालय में मौजूद जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में एक शासकीय केशियर के साथ नगर के 5/6 दबंगों द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई। नगर परिषद में मौजूद नगर परिषद अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों ने मामले में एफआईआर कराने की बजाय मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई। अब पुरे घटनाक्रम को लेकर कुनबी समाज में आक्रोश पनप रहा है। दरअसल मामला 5 सिंतबर गुरूवार को नगर परिषद कार्यलय में केशियर पद पर पदस्थ दुर्गादास लोखंडे के साथ नगर के दबंगों द्वारा दिनदहाड़े नगर परिषद के सीसीटीवी कैमरे बंद करके बेहरहमी से मारपीट की गई। अपितु यह कृत्य नगर परिषद में मौजूद अध्यक्ष उपाध्यक्ष जैसे जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ। बताया जा रहा है कि इतने बड़े मामले में पुलिस ने मामूली धाराओं के तहत् मामला दर्ज किया जिसपर नाराज कुनबी समाज संगठन आठनेर द्वारा जन आक्रोश रैली निकालकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं तहसीलदार को जिला कलेक्टर एवं थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्यवाही करने की मांग कि है।
राजनीति के दबाव में मामूली धाराओं में मामला किया दर्ज- कुनबी समाज
आठनेर ब्लांक के अध्यक्ष एवं समाज संगठन ने जन आक्रोश रैली निकाल कर बस स्टैंड एवं थाना परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने इस घटनाक्रम को सोची समझी साजिश बताया उन्होंने आरोप लगाएं की नगर परिषद के अंदर नगर परिषद अध्यक्ष कर्मचारियों की उपस्थिति में एक कर्मचारी को बेरहमी से पीटा जाता है और समझोता करने के लिए दबाव बनाया गया । इसी के साथ पुलिस पर राजनीतिक दबाव बनाकर आरोपियों को बचाया गया। मामूली धाराओं में केस दर्ज कर मामला रफा-दफा किया गया। जबकि शासकीय कार्यकाल में शासकीय कर्मचारी के साथ मारपीट करने एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने जैसी गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज होना चाहिए था। परन्तु ऐसा नहीं हुआ इससे ऐसा प्रतीत होता है कि कुनबी समाज को अब कुचलने का काम किया जा रहा है मामला समाज के व्यक्ति से जुड़ा है पीड़ित दुर्गादास लोखंडे अकेला नहीं है समाज संगठन उसके साथ खड़ा है। दुर्गादास लोखंडे को न्याय दिलाने के लिए समाज संगठन द्वारा आज ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर गैर जमानती धाराओं के साथ एफआईआर दर्ज करने की मांग कि गई अगर इस मामले में कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो पुरे जिले में कुनबी समाज संगठन उग्र आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। समाज को चंद दबंगों के हाथों नहीं कुचलने दिया जाएगा। पीड़ित दुर्गादास लोखंडे को न्याय मिलने तक यह लड़ाई जारी रहेगी।
Read Also : Betul News Today – खोमई से शिरजगाव मार्ग पर अंडना नदी पर पुलिया निर्माण मांग
सोची समझी रणनीति के तहत नगर परिषद में हमारे समाज के सीधे साधे शासकीय कर्मचारी की पीटाई की गई। इस अमानवीय कृत्य घटना की कुंबी समाज निंदा करता है। और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए,, कुनबी समाज संगठन के ब्लाक अध्यक्ष श्री कापसे
मैं इस घटना की निदा करता हूं कि एक व्यक्ति की बेरहमी से दिनदहाड़े पिटाई की गई और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई मौजूद जनप्रतिनिधियों की मौन उदासीनता पर भी सवाल खड़े हो रहे की नगर परिषद में इतना बड़ा मामला हुआ और कोई कार्यवाही नहीं हुई ऐसे में दबंगों के हौसले बुलंद होंगे कार्यवाही होनी चाहिए,,, ब्लाक सचिव श्री नारायण लोखंडे