Betul News Today – कुएं में गिरने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस

By sourabh deshmukh

Updated on:

Follow Us

Betul News Today / चिचोली : चिचोली थाना क्षेत्र के देवपुर कोटमी के नीम ढाना निवासी 48 वर्षीय मुन्ना पिता चुहिया उईके की गाँव सरकारी कुएं में गिरने से मौत हो गई l जानकारी के मुताबिक देवपुर कोटमी निम ढाना निवासी मुन्ना उईके सोमवार शाम को लकड़ी लेने गया था वापस नहीं आया इसके बाद मंगलवार सुबह उसका शव नीमढाना के पास सरकारी कुएं में मिला है पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बहार निकाला पंचनामा तैयार कर चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौपा पुलिस इस मामले में जाँच कर रही है l

Read Aslo : अतिवर्षा से फसले पीली पड़ गई, झड़ रही फल्लियां, किसानों ने सांसद प्रतिनिधि के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन

Leave a Comment