शिकायतों के बाद भी कॉलोनाइजर पर नहीं हो रही कार्रवाही
Betul News Today / आमला :- शहर की पंचवटी रेसीडेंसी कालोनी में सुविधाओं का अभाव है। यहां रहने वाले लोगों को सडक, पानी, बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि जब कालोनी में प्लाट खरीदे गये थे, तब कालोनाइजर ने कालोनी को वैध बताकर सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कालोनी में न तो सडक बनी है और न ही नाली है। जिसकी वजह से लोगों को आए दिनों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत भी लोगों ने प्रशासन से की है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाही नहीं हुई। पंकज मालवीय, विकाश शकैली, जगन्नाथ कहार, एसके वर्मा, प्रवेश कुमार ने बताया कि कालोनी में बिजली का एक भी पोल नहीं है। पानी की व्यवस्था नहीं है। जबकि कॉलोनाइजर ने कालोनी में सडक, अंडरग्राउड नाली, कालोनी की सुरक्षा हेतु कोई कवर्ड कैम्पस, प्रवेश द्वारा, सीसीटीवी कैमरा एवं चौकीदार की व्यवास्थ, पार्क आदि के प्रलोभन देकर प्लाट बेचे गये थे, किन्तु इसमें से एक भी सुविधा कालोनाइजर ने उपलब्ध नहीं कराई है। जिससे लोगों में नाराजगी है।
आदेशों पर भी नहीं किया अमल …
कालोनीवासियों का आरोप है कि कॉलोनाइजरों ने शब्दबाजी कर लोगों को प्लाट बेच दिये। जिसकी शिकायत नगरपालिका, एसडीएम और जिला कलेक्टर से की थी। शिकायतों के बाद 4 अगस्त 2020 एवं 8 सितंबर 2020 को नगरपालिका आमला द्वारा अनावेदको को विकास कार्य करने के लिए कॉलोनाइजर को आदेश पारित किया गया। 7जुलाई 2021 अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी मुलताई द्वारा विकास कार्य करने आदेश दिये। 29 दिसंबर 2021 जिलाधिकारी एवं दंडाधिकारी बैतूल द्वारा भी विकास कार्य करने के लिए आदेश पारित किया था। 31 जनवरी 2024 को अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी के समक्ष जनसुनवाई में अवगत किया गया। 29 फरवरी 2024 को तहसील कार्यालय में कॉलोनाइजर ने विकास करने संबंधी शपथपत्र प्रस्तुत किया गया, लेकिन अब तक विकास कार्य नहीं कराये है।
Read Also : कपास लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, हाईवे पर वाहनों की लगी लंबी कतार….
नाली नहीं, सडक पर बहता है घरों का पानी …
नाली के अभाव में घरों से निकलने वाला गंदा पानी सडक पर बह रहा है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अरुण कोरी, वी. सातनकर, बलवंत धोटे, शिवकुमार उइके, मुकेश बारपेटे का कहना है कि घरों से निकलने वाले पानी की निकासी के इंतजाम नहीं होने से गंदा पानी यहां-वहां जमा होता है। जिससे कालोनी में दुर्गंध और मच्छर पनप रहे है। गंदगी के कारण बच्चे घर के बाहर खेल भी नहीं पाते है। कालोनाइजर ने सर्वसुविधायुक्त कालोनी बनाकर देने का आश्वासन दिया था, किन्तु कालोनी में कोई भी सुविधा नहीं है। सुविधा के अभाव में लोगों का रहना मुश्किल होता जा रहा है। कालोनीवासियों ने जनसुनवाई में पहुंचकर कालोनाइजर की शिकायत की है। शिकायत में बताया कि कालोनाइजर ने उन्हें अंधेरे में रखकर वैध कालोनी बताई और सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का वादा किया था, किन्तु अब कालोनाइजर कोई विकास कार्य नहीं करवा रहा है। जिससे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।
इनका कहना है …
आदेश हो चुके है लेकिन कॉलोनाइजर द्वारा पंचवटी रेसिडेंसी में सुविधाएं उपबल्ध नही करा रहा है इस लिए बंधक प्लाटों को नीलाम कराने के निर्देश सीएमओ को दिए गए है।
शैलेंद्र बडोनिया एसडीएम आमला
पंचवटी रेसिडेंसी के रहवासीयों ने जनसुनवाई में शिकायत की है मेरे संज्ञान में है जल्द ही उनकी समस्या का निराकरण किया जाएगा कॉलोनाइजर पर सख्त कारवाई की जायेगी।
विरेन्द्र तिवारी सीएमओ नगर पालिका परिषद आमला