Betul News Today / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैसदेही शिवम पब्लिक स्कूल भैंसदेही में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रोजाना रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जा रहे है। विद्यालय में रोजाना सुबह-शाम आरती के साथ ही गुरूजनों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षकाओं को पुष्पगुच्छ और उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीकडुकर सहित अन्य शिक्षकों द्वारा बच्चो की प्रतिभाओं को कैसे विकसित किया जाता है, इस विषय में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण में शिक्षक कैसे रोशनी प्रदान करते है, यह जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद पत्रकार बंधुओं पूर्णा आंचलिक पत्रकार संघ अध्यक्ष कमलेश कावड़कर, गजानन असवार, मनीष राठौर का स्कूल की तरफ से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शिवम पब्लिक स्कूल के संचालक कमलकिशोर वाघमारे, प्रभाकर कुबड़े, श्रीमती हर्षु वाघमारे, शिवम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य अलकेश राठौर एवं स्कूल का स्टॉप सहित छात्र छात्राएं एवं पालक गण उपस्थित था।
Read Also : आरोप : 27 लाख से बन रहा पार्क, निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल