जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने बेल नदी उदगम स्थल पर जल मानस यात्रा एव गहरीकरण कार्य का किया शुभारंभ

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने जल सम्मेलन को संबोधित कर जल की हर बूंद के महत्व को समझाते हुए जल संरक्षण का किया आवाहन


Betul News Today :- आमला, सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की प्रेरणा से जल स्रोतों के संरक्षण एव पुनःजीवन प्रदान करने के ध्येय के साथ सम्पूर्ण प्रदेश में चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत अम्बाड़ा में जीवन दायिनी बेल नदी के उदगम स्थल पर मानस यात्रा का शुभारंभ एवम वृक्षा रोपण कर जल सम्मेलन को सम्बोधित किया।
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर एवम भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख हरी यादव किसन सिंह रघुवंशी दिलीप माथनकर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में क्षेत्र की प्रमुख बेल नदी उदगम स्थल पर देवी स्वरूपा कन्याओ एवम कलश पूजन के साथ जन सहयोग से गहरीकरण एवम घाट साफ सफाई कार्य का शुभारंभ किया एव पौधा रोपण किया ।
इस अवसर पर जल सम्मेलन में ग्रामीणों को संबोधन में आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने जल की प्रत्येक बूंद का महत्व बताते हुए जन सहयोग के माध्यम से वर्षा के जल संग्रहण पर जोर दिया। अपने संबोधन में कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशाअनुरूप जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत हम सभी जन सहयोग के माध्यम से क्षेत्र के सभी जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार में सक्रिय भूमिका निभाते हुए अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करे।
इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढ़ेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख किसन सिंह रघुवंशी वरिष्ठ भाजपा नेता हरी यादव दिलीप माथनकर सतीश हारोडे दसरूलाला भलावे संजय जोहरी वाडिवा भीमराव माथनकर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण एवम अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

जल संरक्षण के लिए व्यापक स्तर पर “जलता बैतूल अभियान” चला चुके है विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे

जल एव पर्यावरण संरक्षण के लिए क्षेत्रिय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे सतत प्रयासशील रहे है।अपने पिछले कार्यकाल में भी भुमिगत जल आवर्धन के लिए आमला सारणी विधानसभा में जन सहयोग के माध्यम से व्यापक स्तर पर जलता बैतूल अभियान चला कर जल संरक्षण की मुहिम को तेज किया था।

Leave a Comment