Betul News Today: सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मध्यप्रदेश शासन एवं एलिम्को के सहयोग से निर्मित दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन जनपद पंचायत आमला में किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जी एवं जनपद पंचायत आमला अध्यक्ष गणेश यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी,संजीत श्रीवास्तव, सुश्री रोशनी वर्मा, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग बैतूल ब्लाक के प्रभारी अधिकारी उमेश मासोदकर की उपस्थिति में जनपद पंचायत क्षेत्र में कुल मोटराईज ट्राईसाईकिल -05 सामान्य ट्राईसाईकिल -17 कान की मशीन-13 सुगम्य केन- 01 (लाभार्थी – आशाराम रहड़वे) अस्थिबाधित- 12 वालकिन स्ट्रीक, बैसाखी-07 वितरण किया गया।विधायक योगेश पंडाग्रे ने सभी लाभार्थीयों दिव्यांगजनों को उपकरण देते हुये पुष्पहार से स्वागत भी किया और बधाईया प्रेषित की साथ ही डॉ योगेश पंडाग्रे द्वारा मोटाराईज्ड ट्राईसाईकिल के लाभर्थी दिव्यांगजनों को हेलमेट भी पहनाया गया और समझाईश दी गई की सभी समय-समय पर आवश्यकता अनुसार बैटरी को चार्ज कर चलाकर आपकी गाडी को आराम से चलाने हेतू समझाईश दी। कार्यक्रम का आभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला द्वारा प्रकट किया गया है।
Read Also : गंदगी से कचरे के ढेर से रहवासी परेशान, नपा की कार्यप्रणाली को लेकर जताई नाराजगी