Betul News Today: स्वर्णकार समाज के आराध्य महाराज अजमीढ़ देव जी की जयंती 17 अक्टूबर को हर्षोल्लास के साथ स्वर्णकार समाज आमला द्वारा मनाई जाएगी।

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News Today: आमला को ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष आश्विन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा यानि शरद पूर्णिमा को महाराज अजमीढ़ देव जी की जयंती मनाई जाती है। अजमीढ़ देव जी का जन्म ब्रह्मा जी के वंशज महर्षि अत्रि की 28वीं पीढ़ी में हुआ था, वे भगवान राम के समकालीन होने के साथ-साथ उनके मित्र भी थे। अपनी शक्ति से उन्होंने अजमेरू नगर की स्थापना की जो अब अजमेर के नाम से जाना जाता है। स्वर्णकार समाज आमला के अध्यक्ष लोकेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराज अजमीढ़ देव जी ने स्वर्णकार समाज की गरिमामयी नींव रखी, उनकी जयंती आमला में स्वर्णकार समाज द्वारा प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाई जाती है। साथ ही इस वर्ष भी इस पावन अवसर पर दोपहर 3 बजे नगर निगम प्ले स्कूल के. सोनी से परेड निकलेगी। तथा मुख्य कार्यक्रम रतेड़ा रोड स्थित दादाजी लॉन में होगा जहां महाराज अजमीढ़ देव जी की पूजा अर्चना की जाएगी, समाज के वरिष्ठजन समाज को संबोधित करेंगे। लोकेश सोनी जी ने आगे बताया कि महाराज अजमीढ़ देव जी की जयंती पर युवा एवं महिला शक्ति भी जयंती मनाएगी।

Betul Ki Khabar: बैतूल में भाजपा सदस्यता अभियान कार्यशाला आयोजित हुई

Leave a Comment