ग्राम पंचायत उमरिया में सरपंच, सचिव और शिकायतकर्ता आमने-सामने, थाने में एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

सरपंच ने कहा- शिकायकर्ता मानसिक रूप से कर रहे प्रताडि़त, शिकायकर्ताओं ने मारपीट का लगाया आरोप

Betul News Today / आमला :- ग्राम पंचायत उमरिया के सरपंच-सचिव द्वारा शिकायतकर्ताओं को धमकाने और मारपीट किये जाने की शिकायत आमला थाने में दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जांच दल की जब जांच चल रही थी तभी ग्राम उमरिया के सरपंच वामनसिंह कुशवाह, सचिव राजकुमार जादौन और सोहनसिंह बघेल ने उसके साथ गाली-गलौच, मारपीट की है। शिकायतकर्ता अखलेश ठाकुर ने कहा कि अगर उसके साथ किसी प्रकार की घटना होती है, इसकी समस्त जवाबदेही ग्राम उमरिया सरपंच, सचिव की होगी। दरअसल ग्राम पंचायत उमरिया के सरपंच-सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पंचों ने सामुहिक इस्तीफा दे दिया था। लेकिन जांच नहीं होने से शिकायतकर्ता अलकेश ठाकुर ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। जिसके पश्चात ग्राम पंचायत उमरिया की जांच के लिए एक दल का गठन कर दल 14 अक्टूबर को ग्राम में जांच के लिए पहुंचा था, जहां सडक और अन्य निर्माण कार्यो की जांच की जा रही थी कि सरपंच, सचिव एवं एक अन्य व्यक्ति के द्वारा गाली गलौच मारपीट की गई। जिसकी शिकायत अलकेश ठाकुर ने पुलिस को की है।

जांच दल के सामने अभद्रता, मौन खड़े रहे अधिकारी …

शिकायतकर्ता अलकेश ठाकुर का आरोप है कि जांच दल के सामने ही सरपंच-सचिव और एक अन्य व्यक्ति ने गाली-गलौच कर मारपीट की, लेकिन अधिकारी मौन खड़े रहे। जबकि सरपंच-सचिव का यह कृत्य शासकीय कार्य में बाधा डालने जैसा था। अधिकारियों द्वारा सरपंच-सचिव के इस कृत्य के खिलाफ कोई शिकायत या प्रतिवेदन जनपद में प्रस्तुत नहीं किया गया। जिससे अधिकारियों की जांच पर शिकायतकर्ता ने सवाल खड़े किये है। अलकेश ठाकुर का कहना है कि बार-बार शिकायत पर शिकायत हो रही है, लेकिन आला अधिकारी भी शिकायत पर कोई ठोस कारवाई नही कर रहे है। जिसकी वजह से सरपंच-सचिव के हौंसले बुलंद है।

इधर सरपंच ने लगाया मानसिक प्रताडना का आरोप …

इधर उमरिया पंचायत के सरपंच सहित अन्य कर्मचारी ने शिकायतकर्ता अलकेश ठाकुर और धर्मपाल पिता गणपति मालवीय पर बार-बार झूठी रिपोर्ट दर्ज कर मानसिक तौर से प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। सरपंच ने थाना आमला में इसकी शिकायत भी की है। जिसमें बताया कि उक्त लोगों द्वारा ग्राम पंचायत उमरिया के कई दिनों से न्यूज पेपर में झूठी शिकायत छपवाना, पंचायत के कार्यों की विडियो बनाकर ग्रुप में शेयर करना तथा काम काज में आकर गाली-गलौच कर रजिस्ट्रर देखने की जिद करना आदि कार्य में बाधा उत्पन्न करना जैसे कार्य किये जाते है। बार-बार जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत आमला, एसडीएम व कलेक्टर जनसुनवाई में शिकायत करने के आदतन हो गये है। जिससे ग्राम पंचायत के कार्यों में बांधा हो रही है। आये दिन नोटिस का जवाब देने, पंचायत को छोडक़र अधिकारी के यहाँ पर उपस्थित होना पड़ता है। सरपंच-सचिव ने बताया कि अलकेश और धर्मपाल द्वारा करुना साहू जो कि ग्राम पंचायत की मेठ है सहित अन्य कर्मचारियों को भी धमकाया जाता है। जिस कारण सरपंच एवं सचिव भी अपने कार्य को शांतिपूर्वक नहीं कर पा रहे है।

Read Also : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आमला का खंड स्तरीय पथ संचलन संपन्न

इनका कहना है –

ग्राम पंचायत उमरिया के पंचों का इस्तीफा जनपद सीईओ को दिया गया है फिर भी अगर विवाद की स्थिति बन रही है तो जनपद सीईओ को कारवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा।

शैलेंद्र बडोनिया एसडीएम
आमला

शिकायतकर्ता द्वारा झूठी शिकायत की जा रही है पैसे की मांग की जा रही है इसलिए हमेशा ही शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न शिकायतकर्ता करता है

राजू जादौन सचिव ग्राम पंचायत उमरिया

ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार किया गया है जिसका सबूत भी हमारे पास सुरक्षित है शिकायत में भी सबूत पेश किए गए हैं सरपंच सचिव जाच से बचने के लिए झूठी शिकायत कर रहे हैं

अलकेश ठाकुर शिकायतकर्ता ग्राम उमरिया

Leave a Comment