Betul News Today / शाहपुर :- ब्लॉक के ग्राम निशाना, कोटमी , कालापानी में भी देश सेवा के लिए भी युवा तैयारी कर रहे हैं ।वर्तमान में ग्राम पंचायत पाठई के ग्राम निशाना के अनिकेत पिता सुखदेव उईके माता कलावती उइके का चयन अग्नि वीर के लिए हुआ है। ग्राम निशाना से पहला युवक जो अपने कठिन परिश्रम, प्रयास से (अग्नि वीर भर्ती) इंडियन आर्मी में चयन हुआ है । ग्राम के पहले युवा को देश सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। ग्राम वासियों के लिए यह बहुत ही गर्व और खुशी की बात है। अनिकेत ने परिवार और अपने माता-पिता के साथ आपने छोटे से ग्राम निशाना का नाम रोशन किया । ग्राम सरपंच कमल उइके सहित ग्रामवासीयो ने अनिकेत उइके का सम्मान फूल मालाओं से किया एवम् बधाई शुभकामनाएं सहित उज्जवल भविष्य और दीर्घायु होने की कामना प्रेषित की है।
Read Also : CM राइज भीमपुर में नाबालिक बच्चे कर रहे मजदूरी का काम