भाजपा मंडल अध्यक्ष के प्रबल दावेदार है शैलेंद्र राठौर

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul News Today :- भाजपा के संगठन चुनाव को लेकर नेताओं ने अपनी दावेदारी करना शुरू कर दिया है उम्र का बंधन आने से युवा नेता अपनी अपनी दावेदारी कर रहे हैं, शीर्ष नेतृत्व का कहना है कि इस बार साफ सुथरी छवि के लोगो को संगठन में जगह दी जाएंगी जिसमें शैलेंद्र राठौर का नाम सुर्खियों में है l

वर्तमान में है युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष
शैलेंद्र राठौर युवाओं में लोकप्रिय एवं पसंद किए जाते है यही कारण है कि उन्हें भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई शैलेंद्र युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष व विधान सभा प्रभारी रहते हुए संगठन की सभी जवाबदारियों को निभाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं एवं अपनी साफ सुथरी छवि के लिए जाने जाते है ,उनके नेतृत्व में विधान सभा चुनाव में सैकड़ों की संख्या में युवाओं को भाजपा में शामिल किया वार्ड में प्रभारी रहते हुए पार्षदों को विजय दिलाई l

शैलेंद्र के मन में बस्ती है संघ की विचार धारा
शैलेंद्र राठौर स्कूल के समय से ही देश सेवा भाव से ओत प्रोत है,संघ की विचार धारा से प्रभावित होकर 2009 में स्वयं सेवक बनने के बाद लगातार जनसेवा के कार्य करते आए है l

Read Also : Betul Ki Khabar – जैविक खेती से किसान और भूमि दोनों की भलाई: कुशवाह

सामाजिक समीकरण का भी मिल सकता हैं फायदा
शैलेंद्र, राठौर समाज से आते है राठौर समाज के कई पदों पर रह चुके है एवं राठौर समाज में जिला संगठन मंत्री रहते हुए समाज के सभी कार्यों में अपनी सक्रियता दिखाते आ रहे है एवं समाज में अपनी खास पकड़ रखते हैं, राठौर समाज भी शैलेंद्र राठौर का समर्थन कर रहा है समाज का कहना है कि इस बार मंडल अध्यक्ष राठौर समाज से चुना जाए l

शैलेंद्र राठौर युवाओं की पहली पसंद
शैलेंद्र राठौर युवाओं में अपनी खास पकड़ रखते हैं , चाहे वह शहरी हो या ग्रामीण शैलेंद्र राठौर वर्तमान में भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए आमला और ग्रामीण अंचलों में युवाओं को भाजपा में शामिल किया और भाजपा की रीति नीति के बारे में बताया जिसके चलते कई युवाओं ने शैलेंद्र राठौर का समर्थन करते हुए भाजपा में शामिल हुए एवं शैलेंद्र राठौर शहर के सभी धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी अहम भूमिका निभाते आ रहे है l

Leave a Comment