Betul News Today :- बैतूल में चलने वाले ई रिक्शा चालकों ने आज अपने रिक्शा एसपी कार्यालय में खड़े कर दिए। वे शहर के विभिन्न सवारी स्टैंड पर ऑटो चालकों की अभद्रता से परेशान हैं। आरोप है कि डीजल ऑटो चालक उन्हें स्टैंड पर सवारी नहीं बैठाने देते और उनसे अभद्रता की जाती है।
ई रिक्शा चालक आज अपने रिक्शा लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गए। जहां उन्होंने अपने रिक्शा खड़े कर प्रदर्शन किया। उन्होंने शहर में उनके लिए अलग से रिक्शा स्टैंड बनाए जाने की मांग की है। रिक्शा चालकों का आरोप है कि बस स्टैंड, हॉस्पिटल, हमलापुर, गणेश चौक, कोतवाली, कारगिल चौक, रेलवे स्टेशन समेत अन्य चौक से जब वे सवारी बैठाते हैं तो डीजल ऑटो चालक उनसे अभद्रता करते हैं। उनके वाहनों से सवारियां उतार दी जाती है। यहां तक की उन्हें धमकियां दी जाती हैं। रात में भी उन्हें रिक्शा चलाने की मनाही की जाती है। इससे उनका व्यवसाय नहीं हो पा रहा है।
मामले में सूबेदार और ट्रैफिक इंचार्ज गजेंद्र केन ने रिक्शा चालकों की समस्या सुनकर इसके निराकरण का भरोसा दिलाया। उन्होंने इसके लिए सीएमओ नगर पालिका और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से चर्चा के बाद इस समस्या को सुलझाने का भरोसा दिया है।
बता दें कि शहर में चल रहे ई रिक्शा अन्य ऑटो चालकों से कम दर पर सवारी को लाने ले जाने का काम करते हैं। इससे सवारी भी इन रिक्शा में बैठना चाहती है। जिसे डीजल ऑटो चालकों का धंधा मारा जाता है। इसलिए विवाद की यह स्थिति बन रही है।