Betul Road Accident – बस की जोरदार टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की दर्दनाक मौत, भाई को राखी बांधने जा रही थी महिला

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Road Accident / चिचोली :- रक्षाबंधन पर्व पर भाई को राखी बांधने जा रही महिला और उसके मासूम पुत्र सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई वही बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया l यह दुर्घटना बिजादेही थाना क्षेत्र के चुनाहजुरी चुनाखापा गाँव के पास की है। जहां रतनपुर जिटूढाना निवासी महिला अपने ससुराल से अपने भाई के साथ और बेटे के साथ में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने जा रहे थे इसी दौरान एक स्कूल बस ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी दुर्घटना में महिला संती बाई और एक मासूम पुत्र ऋषभ की स्कूल बस के चपेट में आने से मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई इस घटना में खपरावाडी निवासी मनीराम गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद बस चालक ने बस भगा कर ले गया लेकिन ग्रामीणों ने बस कुछ दूरी पर रोका । घटना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए घटना के बाद दो घंटे तक पुलिस नहीं पहुंचने पर ग्रामीण आक्रोशित नजर आए पुलिस ने दोनों शव पी एम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है । रक्षाबंधन के त्यौहार पर घटी घटना मे दोनों परिवार में मातम छा गया ।

Read Also : राजस्व कमिश्नर ने तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

Leave a Comment