Betul Road Accident: बोलेरो वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर दो युवक घायल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Road Accident/चिचोली। बैतूल इंदौर नेशनल हाईवे पर एक बोलेरो वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए घायलों को पुलिस हंड्रेड डायल वहान से उपचार के लिए चिचोली अस्पताल लाया गया घटना बैतूल इंदौर नेशनल हाईवे के चिचोली थाना क्षेत्र के आलमपुर जोड़ के पास की है इस हादसे मे मोतीपुर निवासी संजय पिता रामू कवडे 23 साल एवं रामकिशन पिता रामू कुमरे 22 दोनों युवक घायल हो गए बाइक सवार हरदा की ओर से आलमपुर की ओर मुड़ रहे थे इसी दौरान चिचोली से हरदा की ओर जा रही बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी घटना के बाद दोनों घायल युवकों को चिचोली अस्पताल लाया गया लेकिन यहां अस्पताल में वार्ड बॉय होने के बावजूद मरीज को हंड्रेड डायल में पदस्थ कर्मियों द्वारा स्ट्रक्चर से ड्रेसर रूम तक पहुचान पड़ता है ।

पटेल वार्ड में भूमिपूजन के बावजूद नहीं हुआ सीमेंट सड़क का निर्माण

Leave a Comment