Betul Road Accident: बस ने बाइक को मारी टक्कर, बाल-बाल बचा बाइक सवार…

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Road Accident/मुलताई। नगर के मुख्य मार्ग पर देशमुख लॉज के सामने सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर की ओर जा रही एस.टी. बस से विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बस के पिछले पहिए में जा घुसी और उसके परखच्चे उड़ गए। हादसा भयावह होने के बावजूद गनीमत यह रही कि बाइक सवार को कोई चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली और यातायात कुछ समय के लिए बाधित भी हुआ। इस हादसे ने यह साफ कर दिया कि सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाना बड़ा खतरा बन सकता है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से दुर्घटनास्थल पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।

पवित्र नगरी में निकली बाबा रामदेव की भव्य निशान यात्रा

Leave a Comment