Betul Road Accident : फॉर्च्यूनर वाहन ने बाइक सवार को पीछे से मारी टक्कर, सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Road Accident / चिचोली :- बैतूल इंदौर नेशनल हाईवे के जीन जोड के पास पेट्रोल पंप के सामने हुए एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं बैतूल से चिचोली वापस हो रहे हैं मोटरसाइकिल सवार को एक तेज रफ्तार फॉरच्यूनर कार ने पीछे से टक्कर मार दी। यह दुर्घटना गुरुवार दोपहर की है । अनिल पिता शकर 23साल निवासी भैसदेही , बैतूल में उपचार के दौरान मौत हो गई l

ज्योति पिता कैलाश20 चिचोली
दीपक पिता कैलाश 19 साल चिचोली गंभीर रूप से घायल हो गए हैं बताया जा रहा है कि अनिल अपने रिश्तेदारों का इलाज करने के लिए बैतूल गए हुए थे वापसी के दौरान जोड़ के समीप नायरा पेट्रोल के सामने तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी मोटरसाइकिल में सवार तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है । इसके बाद बैतूल अस्पताल पहुंचते ही बेहतरीन निवासी अनिल पिता शंकर को गंभीर चोट आने के कारण मौत हो गई । अनिल अपने ससुराल आया हुआ था। उसकी एक महीने पहले ही शादी हुई थी। रिश्तेदारों का उपचार करने बाईक से उपचार कराने बैतूल गया हुआ था ।

Read Also : मासूमों का जीवन बचाने संकल्पित आशीष पेठे हर 3 माह में करेंगे रक्तदान

फॉर्च्यूनर वहांन एक खेड़ी निवासी नारायण जाट की बताई जा रही है

Leave a Comment