लायन किशोर गुगनानी ने अध्यक्ष,मनोज विश्वकर्मा ने सचिव का पदभार ग्रहण किया
Betul Samachar :- सेवा भावी कार्यों के प्रति समर्पित अंतर्राष्ट्रीय संस्था लायंस इंटर नेशनल की आमला की संस्था लायन इंटरनेशनल आमला सार्थक का संस्थापन समारोह दादा जी लान आमला में संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एम जे एफ लायन परमजीत सिंह बग्गा पास्ट डिस्ट्रिक गवर्नर उपस्थित थे,संस्थापन अधिकारी के रूप में एम जे एफ लायन श्रीमती रविन्द्र कौर बग्गा उपस्थित थे।वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर लायन रामप्रकाश गुगनानी, एम जे एफ लायन कश्मीरी लाल बत्रा उपस्थित थे।वही कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर सत्यप्रकाश सक्सेना टी आई आमला, एवम शिवराम सिंह सब इंस्पेक्टर आर पी एफ आमला उपस्थित थे।कार्यक्रम में नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई गई।नवनियुक्त अध्यक्ष लायन किशोर गुगनानी,सचिव मनोज विश्वकर्मा,कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर सोनी,उपाध्यक्ष यशवंत चडोकार सहित अन्य पदाधिकारियों ने पद भार ग्रहण किया।
Read Also : Betul Ki Khabar – रेलवे का स्टेडियम खेल युवा कल्याण विभाग को हस्तांतरित करने की उठी मांग
निवर्तमान अध्यक्ष लायन अनिल सोनी के बीते स्वर्णिम कार्यकाल की सभी ने सराहना की उनके नवाचार सेवाभावी कार्य वाहन के पीछे रेडियम लगाकर दुर्घटना से बचाव की सभी ने प्रशंसा की। संस्था द्वारा इस वर्ष से सेवा भावी कार्यों में श्रेष्ठ कार्य करने वाली संस्था या व्यक्ति को गौरव सम्मान से सम्मानित करने के शुरुवात की इस वर्ष ये सम्मान गायत्री परिवार आमला,जनसेवा कल्याण समिति आमला ओर श्री महावीर हनुमान गौशाला समिति को दिया गया।अपने उद्बोधन में लायन परमजीत सिंह बग्गा ने पर्यावरण,शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सार्थक कार्यों को करने की प्रेरणा दी ओर सभी को जुटकर कार्य करने को कहा।संस्थापन अधिकारी एम जे एफ लायन रविंद्र कौर बग्गा ने नवनियुक्त अध्यक्ष , सचिव,कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य को सेवा कार्यों की शपथ दिलाई।विशिष्ट अतिथि लायन रामप्रकाश गुगनानी ने कहा कि सेवा कार्यों और दान का प्रचार कम गुणवत्ता पर ज्यादा ध्यान दें मदद लेने को शर्मिंदा ना करें।एम जे एफ लायन कश्मीरलाल बत्रा ने कहा कि छोटे सेवा कार्य तो सभी करते हैं आप किसी बड़े प्रोजेक्ट को हाथ में लें और उस पर निरंतर श्रम कार्य करें लोगों से सहायता मांगने और लेने में शर्म ना करें कंजूस व्यक्ति भी दान करते हैं और ज्यादा करते हैं
आपने बैतूल केंसर हैस्पिटल का उल्लेख कर बताया कि यह प्रोजेक्ट बहुत जल्द प्रारंभ होगा इंटरनेशनल से बड़ी राशि का सहयोग भी प्राप्त हो गई है।
कार्यक्रम में ला जयंत सोनी, ला मुस्तफा हुसैन,ला बंटी अरोरा, ला भोला वर्मा, ला महेंद्र मानकर,ला प्रमोद हारोडे,ला डॉ मुकेश वागद्रे, ला विनय साहू आदि का सहयोग रहा।कार्यक्रम में अतिथियों सहित महेंद्र मानकर के सुमधुर गीतों का सभी ने आनंद लिया।कार्यक्रम में श्रीमती इंदिरा गाडरे, बी पी धमोड़े,ठाकुरदास पवार, डॉ शिशिर कांत गुगनानी,नवीन गुगनानी,मनोज वाधवा,सुभाष देशमुख,देवेंद्र राजपूत आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम ने शहनाई की धुन सभी के आकर्षण का केंद्र रही।कार्यक्रम का संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया आभार प्रदर्शन जयंत सोनी ने किया l