Betul Samachar – निवारी रोझडा स्थित निवारी नदी पुल का निर्माण कार्य हो रहा धीमी गति से

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/ चिचोली :- चिचोली से पाढ़र मलाजपुर चिचोली भीमपुर टू लेन सड़क योजना मे लोक निर्माण विभाग द्वारा के अनुबंध से ठेकेदार द्वारा फेस 1 मे सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है इसी सड़क निर्माण के द्वारा नदी नालों पर पुल निमार्ण कार्य भी कराया जा रहे हैं लेकिन निवारी नदी पुल का निर्माण कार्य धीमी गति से हो रहा है। निर्माण ठेकेदार द्वारा यह पुल मानसून से पूर्व पूर्ण कराना था। लेकिन अभी तक पचास फीसदी काम हो पाया है। अब जिम्मेदार अधिकारी पुल का निर्माण कार्य बारिश से पहले करा पाते हैं या नहीं अभी यह तय नहीं हो पाया है सड़क पार करने के लिए बारिश के वाहन चालकों एवं राहगीरों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा

ऐसे में जाहिर है कि बारिश के दौरान आधा सैकडा गांवों के लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ेगी। गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा चिचोली से मलाजपुर होकर पाढ़र तक रोड तक सड़क चौड़ीकरण एवं पुल निर्माण का कार्य 2 साल पूर्व से किया जा रहा है लेकिन ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में धीमी गति होने के कारण यह कार्य आधा अधूरा पड़ा हुआ है निवारी नदी पर यह चिचोली से लेकर अन्य अन्य गांव में जाने के लिए अलग-अलग रास्ते यह हम पुल है ठेकेदार द्वारा 2023 में यह पुल तोड़कर नया निर्माण शुरू किया था लेकिन के बाद महीनो. भी जाने के बाद भी पुल निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है

पुल का निर्माण कार्य मानसून से पूर्व कंपलीट होना था। लेकिन निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार के चलते अभी तक 50 फीसदी काम हो पाया है। मानसून दस्तक दे चुका है । मानसून सक्रिय होने के साथ ही पुल का निर्माण कार्य बंद हो जाएगा। जिससे पाढ़र ,मलाजपुर ,कटकुही ,केसीया ,कान्हेगाँव ,घीसी बागला ,मंडाई ,सहित आधा सेकडा गांवों के लोगों को चिचोली मुख्यालय आने के लिए परेशानी होगी छोटे वाहन सहित और बस रूट भी बंद हो जाएगा

कान्हेगाँव निवासी हेमराज उईके ने बताया कि इस नदी में बारिश के दिनो में तेज बहाव होने के कारण कई घटना घट चुकी है कई दो पहिया वाहन भी नदी के तेज बाहों में बह चुके हैं

Leave a Comment