राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आमला का खंड स्तरीय पथ संचलन संपन्न

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

नगर के विभिन्न मार्गों से निकले पथ संचलन पर पुष्प वर्षा के साथ हुआ स्वयं सेवको का स्वागत

Betul Samachar / आमला : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजयदशमी उत्सव के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति आमला खंड स्तरीय पथ संचलन संपन्न हुआ। पथ संचलन से पूर्व स्थानीय पुलिस ग्राउंड में स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण हुआ। इस अवसर पर अमृत वचन और एकल गीत प्रस्तुत किए गए। मुख्य वक्ताओं ने अपने विचार साझा करते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता, सामाजिक समरसता और चेतना पर जोर दिया एव स्वयंसेवक के रुप में समाज के प्रति दायित्व और कर्तव्य विषय पर संबोधित किया। पथ संचलन स्थानीय पुलिस ग्राउंड से शुरू हुआ एव बस स्टैण्ड जनपद चौक , मेन मार्केट रतेड़ा रोड़ समेत नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः पुलिस ग्राउंड पहुंचा जिसमें बड़ी संख्या में गणवेशधारी स्वयंसेवक शामिल हुए।

Read Also : मंडी के शेड पर व्यापारियों का कब्जा, बारिश में भीगा खुले में पड़ा किसानों का अनाज

आमला नगर के मुख्य मार्गों से गुजरते समय, पथ संचलन का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने मार्ग पर पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीत गाए, जिससे नगर का माहौल और भी उत्साहपूर्ण बन गया।

Leave a Comment