आशा कार्यकर्ता को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन

By sourabh deshmukh

Updated on:

Follow Us

Betul Samachar / चिचोली :- तहसील क्षेत्र के पाथाखेड़ा गांव में आशा कार्यकर्ता की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को पटेल ढाना और बङढाना मे कार्यरत आशा कार्यकर्ता को हटाने को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव को ज्ञापन सौपा है l पाठाखेड़ा निवासी महिला मीणा मर्सकोले , पिंकी परते , रिंकी परते, सीमा वटके, सुल्लो टेकाम , ने बताया तहसीलदार को ज्ञापन देकर बताया कि पाठाखेडा गाँव के बड़ढाना , पटेल ढाना में कार्यरत आशा कार्यकर्ता द्वारा गर्भवती महिलाओं को बैतूल ले जाने के नाम से 300 रुपए लिए जाते हैं

Read Also : Betul Ki Khabar – पार्षद की मांग पर रेलवे ने दी अनुमति नगरपालीका ने कराई पेड़ की डालो छटींग

आशा कार्यकर्ता का कहना है कि एंबुलेंस का खर्चा रुपए देना पड़ता है वही गर्भवती महिलाओं को जांच के नाम से जिला अस्पताल ले जाया गया और दोनों बार महिलाओं ने तीन 300 रुपए आशा कार्यकर्ता को देने पड़े जबकि यह जांच शासन द्वारा आने-जाने से लेकर जांच करने तक निशुल्क है उसके बावजूद भी आशा कार्यकर्ता द्वारा राशि ली जा रही है इस मामले में महिलाओं ने और ग्रामीणों ने जांच कर आवश्यक कार्य कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौपा है एक प्रतिलिपि मुख्य चिकित्सा अधिकारी बैतूल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली बीएमओ को भी भेजी गई है ज्ञापन देते समय नितेश वटके रामगोपाल वटके , सूरत राम परते दीपक परते एवं ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही l

Leave a Comment