बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के बाद सख़्ती का असर बैतूल में भी…

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Samachar / शाहपुर :- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बीते दिनों 10 हाथियों की मौत के बाद सीएम डॉ मोहन यादव की सख़्ती का असर बैतूल में भी दिखाई दे रहा है। बैतूल वन व्रत में शाहपुर रेंज की सेल्दा बीट में वन विभाग की टीम ने दबिश देकर चार वन माफिया को जंगल में वन्य प्राणी का शिकार और सागौन की अवैध कटाई करते रंगे हाथों पकड़ा है। वन माफिया ने जंगल में सागौन की कटाई भी की थी जिससे सागौन के पेड़ों पर बने वन्य प्राणीयो के घोंसले भी क्षतिग्रस्त हुए हैं वहीं आरोपियों ने वन्य प्राणियों का शिकार करने के लिए जाल भी बिछा रखे थे। जिन्हें वन अमले ने बरामद किया है। आरोपियों के पास चार बाईक और शिकार करने बिछाए गए जाल मिले हैं। फॉरेस्ट ने वन माफिया के खिलाफ वन अपराध के विभिन्न मामले दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी खपरिया गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। जो जंगल में सागौन कटाई के साथ थी जंगली जीव का शिकार करने का काम करते हैं। जिन्हें टीम ने मूखबीर की सूचना पर जंगल से पकड़ा है।

Read Also: Betul Latest News – आराध्य गरबा महोत्सव के पहला दिन महाराष्ट्रीयन थीम और दूसरे दिन गुजराती थीम पर सफलता पूर्वक हुआ सम्पन्न

Leave a Comment