Betul Samachar: शख्स ने साढ़े चार साल के बच्चे पर चढ़ाई कार मौसी बोली-मैं चिल्लाती रही, ड्राइवर रुका ही नहीं

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar: बैतूल में एक व्यक्ति ने अपनी कार को साढ़े चार साल के बच्चे के ऊपर चढ़ा दिया। कार का पहिया बच्चे के पैरों के ऊपर से गुजर गया। व्यक्ति कार लेकर वहां से भाग गया। परिजन बच्चे को तुरंत अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने सीटी स्कैन और पेट की सोनोग्राफी की है। रिपोर्ट सामान्य है, लेकिन पैरों में दर्द बना हुआ है। परिजन डरे हुए हैं। उन्होंने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना बुधवार दोपहर चंद्रशेखर वार्ड की है। देर रात सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। पुलिस ने ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है। बच्चे की मां पुष्पलता यादव ने पुलिस को बताया- मेरे पति किसान हैं और मैं एसबीआई लाइफ में काम करती हूं। मेरा साढ़े चार साल का बेटा अयांश बुधवार दोपहर घर के बाहर साइकिल चला रहा था। मेरी बहन अर्चना बेटे को देख रही थी, इसी दौरान कार चालक ने उसे टक्कर मार दी और भाग गया। मौसी बोली- मैं चिल्लाई, लेकिन गाड़ी नहीं रुकी

अर्चना ने बताया कि अयांश घर के सामने साइकिल चला रहा था। मैं गेट पर खड़ी थी। इसी दौरान ग्रे रंग की कार नंबर MP04-ZP-5615 वहां आई। ऑटो रुका तो एक लड़की उतरी। अयांश की साइकिल बार-बार फिसल रही थी। वह उसे संभालने की कोशिश कर रहा था। उसके ठीक पीछे गाड़ी खड़ी थी।

ड्राइवर ने अयांश से कुछ कहा। अयांश शायद पहचान नहीं पाया। वह फिर भी खड़ा रहा। आधे मिनट बाद ड्राइवर ने गाड़ी तेज कर दी। अयांश गिर गया और ऑटो का पिछला टायर उसके ऊपर से निकल गया। मैं चिल्लाई, लेकिन ड्राइवर भाग गया। मैं अयांश को लेकर घर पहुंची।

ड्राइवर के भाग जाने के बाद अयांश ने खड़े होने की कोशिश की।

बच्चे की पैंट पर टायर के निशान

पुष्पलता बोली- हम गाड़ी में आ रहे लोगों को नहीं पहचानते। ड्राइवर ने जानबूझकर बच्चे को कुचल दिया। उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अयांश की पैंट पर कार के टायर के निशान हैं। इससे साफ है कि कार के पहिए उसके पैरों के ऊपर से गुजरे हैं। पैंट को बिना धोए ही सुरक्षित रख लिया है। गाड़ी बच्चे के दोनों पैरों के ऊपर से गुजरी। पैंट पर निशान रह गए। रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार की तलाशी ली जा रही है। परिजनों ने बुधवार रात को कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। टीआई देवकरण डेहरिया ने बताया, सीसीटीवी में मिले रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर गाड़ी और उसके चालक की तलाश की जा रही है।

PM Kisan Yojana : कब जारी होगी PM KISAN की 19वीं किस्त? जानिए ये जरूरी बातें

Leave a Comment